Begin typing your search...

आरी से काटे अंग, ब्लेंडर में पीसे... एक्स-मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट के पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूली, हत्या के दौरान देख रहा था यूट्यूब

इंसान हैवान से कम नहीं, यह बात बिल्कुल गलत नहीं है. एक्स-मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट के पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की थी. आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी के अंग आरी से काटे. फिर कुछ को पार्ट्स को ब्लेंडर में पीस दिया. इस दौरान वह यूट्यूब देख रहा था.

आरी से काटे अंग, ब्लेंडर में पीसे... एक्स-मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट के पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूली, हत्या के दौरान देख रहा था यूट्यूब
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Dec 2025 6:25 PM IST

स्विट्जरलैंड में सामने आया यह मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही रोंगटे खड़े कर देने वाला भी है. पूर्व मिस स्विट्जरलैंड फाइनलिस्ट क्रिस्टिना जोक्सिमोविक की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. जांच में खुलासा हुआ कि क्रिस्टिना के पति थॉमस ने न सिर्फ अपनी पत्नी की जान ली, बल्कि उसके बाद शव के साथ बर्बरता की.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पुलिस के अनुसार आरोपी ने क्रिस्टिना की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े आरी से काटे और फिर कुछ हिस्सों को इंडस्ट्रियल ब्लेंडर में पीस दिया. अब आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

पिता ने देखे लाश के बाल

द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, क्रिस्टिना के शव को पहली बार उनके पिता ने देखा था. वह लॉन्ड्री रूम में एक काले बैग से झांकते सुनहरे बाल देखकर सन्न रह गए. इसके बाद ही पता चला था कि मिस एक्स फाइनलिस्ट की हत्या हुई है.

अंग काटे, कुछ को ब्लेंडर में पीसा

जांच में खुलासा हुआ कि क्रिस्टिना की मौत गला दबाने से हुई थी. उसके बाद उनके शरीर के साथ जो कुछ हुआ, उसने पुलिस को भी हिला दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीर के हिस्से काटने के लिए जिगसॉ चाकू और गार्डन शीयर का इस्तेमाल किया गया. कई अंगों को अलग किया गया और कुछ हिस्सों को इंडस्ट्रियल ब्लेंडर से पीसा गया. इतना ही नहीं, कुछ अवशेषों को केमिकल सॉल्यूशन में भी घोलने की कोशिश की गई.

हत्या के दौरान पति देख रहा था यूट्यूब

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी पति अपनी पत्नी की बेहरमी से हत्या करते समय फोन पर यूट्यूब वीडियो देख रहा था. यानी उसे अपनी पत्नी की हत्या का कोई दुख नहीं था.

पति ने कबूल की हत्या की बात

शुरुआत में थॉमस ने दावा किया था कि उन्होंने पत्नी को पहले से मृत अवस्था में पाया था. बाद में बयान बदला और कहा कि उसने अपनी जान बचाने के लिए यह कदम उठाया, क्योंकि क्रिस्टिना ने उन पर चाकू से हमला किया था. लेकिन फॉरेंसिक टीम ने उनके इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख