Begin typing your search...

Love You पाकिस्तान, मोदी शानदार इंसान... NaMo के दावे पर फिर बदले ट्रंप के तेवर; उड़े Fact Check के परखच्चे!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका, जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया कि भारत ने कभी भी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया. ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ मुनीर और मोदी दोनों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने युद्ध को रोका.

Love You पाकिस्तान, मोदी शानदार इंसान... NaMo के दावे पर फिर बदले ट्रंप के तेवर; उड़े Fact Check के परखच्चे!
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Jun 2025 12:00 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोकवाया था, हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दावे को सीधे तौर पर खारिज कर दिया है. मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका. मुझे पाकिस्तान से प्यार है. मोदी शानदार इंसान हैं, मैंने उनसे बीती रात बात की थी. हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को यह साफ कर दिया था कि भारत कभी किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करता, न कभी किया और न आगे करेगा.

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह भारत के साथ एक व्यापार समझौते की योजना बना रहे हैं, हम मोदी के साथ एक बड़ा ट्रेड डील करने जा रहे हैं, लेकिन सबसे पहले मैंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका. ट्रंप ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मुनीर बेहद प्रभावशाली शख्स हैं. एक तरफ से उन्होंने, दूसरी तरफ से मोदी ने युद्ध रोकने में भूमिका निभाई। ये दोनों परमाणु संपन्न देश हैं और मैं चाहता हूं लोग जानें कि मैंने उनके बीच युद्ध रोका,लेकिन किसी ने इस पर स्टोरी नहीं लिखी!"

मोदी ने दावे पर ट्रंप ने ये क्या कह दिया?

हालांकि ट्रंप के इन बयानों के बाद भारत की तरफ से सख्त प्रतिक्रिया आई. करीब 35 मिनट की फोन बातचीत में पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध या सीज़फायर में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं रही है और यह दावा पूरी तरह भ्रामक है. मोदी ने इस कॉल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी, भारत की नई आतंकवाद विरोधी नीति समझाई और ट्रंप को आगामी क्वाड समिट में आमंत्रित भी किया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ईरान को लेकर एक बार फिर धमाकेदार बयान दिया. वाइट हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला करेगा या नहीं, यह तय नहीं है. ट्रंप ने कहा, क्या आप सच में सोचते हैं कि मैं बताऊंगा हम कब और कहां हमला करेंगे? क्या आप चाहते हैं कि हम टाइमिंग बता दें ताकि आप लोग देखने आ सकें?

ईरान को लेकर क्या बोले ट्रंप?

उन्होंने आगे जोड़ा, 'मैं कर सकता हूं, नहीं भी कर सकता... कोई नहीं जानता मैं क्या करूंगा. लेकिन एक बात तय है. ईरान आज मुश्किल में है, और अब वे बातचीत करना चाहते हैं. मैंने कहा, दो हफ्ते पहले क्यों नहीं किया जब युद्ध और तबाही शुरू नहीं हुई थी? तब भी तुम्हारा देश होता. इस बयान के जवाब में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने X (पूर्व ट्विटर) पर ट्रंप को तीखा जवाब दिया.

उन्होंने लिखा कि “वे (अमेरिका) अपनी धमकियां वहां चलाएं जहां लोग डरते हों. ईरानी जनता को डराकर झुकाया नहीं जा सकता. एक अन्य पोस्ट में खामेनेई ने कहा कि “हमें सरेंडर करने को कहना उनकी गलतफहमी है. हम कभी भी आक्रमण के आगे नहीं झुकेंगे. यही ईरान की नीति है और हमारी राष्ट्रीय पहचान.

डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदी
अगला लेख