Begin typing your search...

G20 Summit 2025 में छाए PM Modi–Meloni! मुस्कान-मुलाकात और वायरल मोमेंट ने जीता दिल- देखें VIDEO

जोहांसबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई हल्की-फुल्की बातचीत सुर्खियों में रही. एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लेकर भारतीय समुदाय द्वारा 'Rhythms of a United India' कार्यक्रम तक, पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. कई वैश्विक नेताओं से गर्मजोशी भरी मुलाकातों और गले मिलने ने भारत की कूटनीतिक उपस्थिति को और मजबूत किया. मोदी का यह दौरा उनकी चौथी दक्षिण अफ्रीका यात्रा है.

G20 Summit  2025 में छाए PM Modi–Meloni! मुस्कान-मुलाकात और वायरल मोमेंट ने जीता दिल- देखें VIDEO
X
( Image Source:  ANI )

PM Modi Giorgia Meloni viral moment video: दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में चल रहे G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हल्के-फुल्के और आत्मीय क्षण को लेकर सुर्खियों में आ गए. शनिवार को समिट के साइडलाइन्स पर पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई दोस्ताना बातचीत ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया. दोनों नेताओं को हंसते हुए, हाथ मिलाते और गर्मजोशी से अभिवादन करते देखा गया . यह पल सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया.

समिट स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया. इन मुलाकातों ने भारत की वैश्विक कूटनीति में पीएम मोदी की सक्रिय और सहज भूमिका को और मजबूत किया.



जोहांसबर्ग पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ

शुक्रवार को जोहांसबर्ग पहुंचने के बाद पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर एक विशेष सांस्कृतिक दल ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ उनका अभिनंदन किया और सम्मान स्वरूप झुककर अभिवादन किया. इससे भारत की इस उच्च-स्तरीय बैठक में भागीदारी की शुरुआत बेहद सकारात्मक रही.



भारतीय प्रवासी समुदाय ने प्रधानमंत्री का किया रंगारंग स्वागत

इसके बाद भारतीय प्रवासी समुदाय ने प्रधानमंत्री का रंगारंग स्वागत किया. उन्होंने 'Rhythms of a United India' नामक कार्यक्रम में भारत के 11 राज्यों- केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, झारखंड और राजस्थान, के लोकनृत्य प्रस्तुत किए.


भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता दक्षिण अफ्रीका में चमक उठी है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना करते हुए X पर लिखा, “भारत की जीवंत सांस्कृतिक विविधता दक्षिण अफ्रीका में चमक उठी है. प्रवासी भारतीय समुदाय द्वारा 11 राज्यों की लोक कला का प्रदर्शन प्रशंसनीय है. यह देखकर खुशी होती है कि भारतीय समुदाय अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं.”


दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री मोदी की चौथी आधिकारिक यात्रा

यह दौरा दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री मोदी की चौथी आधिकारिक यात्रा है. इससे पहले वह 2016 में द्विपक्षीय यात्रा और 2018 व 2023 में BRICS समिट में शामिल होने पहुंचे थे. यह बढ़ती रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के गहरे होते संबंधों को दर्शाता है.


21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे, जहां वह G20 समिट 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख