PM मेलोनी ने ट्रंप और मोदी को क्यों बताया लोकतंत्र के लिए खतरा? वामपंथियों पर भी जमकर साधा निशाना
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुयाभर के लेफ्टिस्ट लीडर्स पर निशाना साधते हुए उन्होंने उसे पाखंडी बताया है. दरअसल वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, मेलोनी, मिलैयी जब आपस में बात करते हैं, तो इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता दिया जाता है.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुनिया ते लेफ्टिस्ट लीडर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लेफ्टिस्ट लीडर्स को पाखंडी बताया. एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोदी, ट्रम्प और मेरे जैसे दक्षिणपंथी नेताओं के उभरने से सारे लेफ्टिस्ट नेता परेशान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि लेफ्टिस्ट का ये डबल स्टैंडर्ड है जिसकी अब आदत पड़ गई है. इसी दौरान पीएम मेलोनी ने विश्वास जताया और कहा कि एक अच्छी बात यह है कि अब लोग इनकी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करते. यह कितना कीचड़ उछाले लोग हमें वोट करते रहेंगे.
दरअसल रविवार एक वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC)2025 को मेलोनी संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के वामपंथी नेताओं पर निशाना साधा है. यहां तक की उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ भी की.
जब बात करते हैं तो लोकतंत्र का खतरा
उन्होंने कहा कि आज ऐसा समय है जब ट्रंप, मेलोनी, मिलैयी या फिर नरेंद्र मोदी जैसे बड़े नेता बात करते हैं, तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया जाता है. इसी दौरान मेलोनी ने ट्रंप को एक मजबूत नेता बताया. उन्होंने कहा कि ट्रंप की जीत से लेफ्ट विंग घबराया हुआ है उनका गुस्सा पागलपन में बदल गया है ये केवल इसलिए नहीं कि कंजरवेटिव्स जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए कि अब कंजरवेटिव्स दुनिया भर में एकजुट हो रहे हैं."
ये भी पढ़ें :कर्मचारियों से वर्क रिपोर्ट क्यों चाहते हैं एलन मस्क? इस आदेश ने बढ़ाई अमेरिकी की टेंशन
रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या बोली मेलोनी
इस दौरान मेलोनी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का जिक्र किया. PM मेलोनी ने कहा कि यूक्रेन के लोग क्रूर आक्रमण के खिलाफ अपनी आजादी की लड़ाई लड़ने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हम स्थायी शांति के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। एक ऐसी शांति जो सभी के योगदान से ही बन सकती है.