Begin typing your search...

बहावलपुर नहीं, अब PoK में है जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर; पाकिस्तान की झूठी कहानी फिर हुई बेनकाब

भारत के खुफिया इनपुट के अनुसार, मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान में स्कार्दू इलाके में देखा गया है. यह जानकारी पाकिस्तान के उस दावे के उलट है. जिसमें कहा गया था कि वह अफगानिस्तान में है. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना अजहर पुलवामा और पठानकोट हमलों का मास्टरमाइंड है. भारत की खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही हैं जबकि जैश के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म झूठी जानकारी फैला रहे हैं कि अजहर अभी भी बहावलपुर में है.

बहावलपुर नहीं, अब PoK में है जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर; पाकिस्तान की झूठी कहानी फिर हुई बेनकाब
X
( Image Source:  Social Media )

भारत की खुफिया एजेंसियों को मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर इन दिनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के गिलगित-बाल्टिस्तान इलाके में छिपा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर को हाल ही में स्कार्दू के सड़पारा रोड इलाके में देखा गया है, जो उसके पारंपरिक ठिकाने बहावलपुर से 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूर है.

स्कार्दू एक शांत पर्यटन स्थल माना जाता है, जहां कई झीलें, नेचर पार्क और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सरकारी और निजी गेस्ट हाउस भी हैं. ऐसे कम प्रोफाइल वाले इलाके में अजहर जैसे कुख्यात आतंकी का छिपना रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है. India Today की रिपोर्ट में अजहर के स्कार्दू में छिपे होने का दावा किया गया है.

क्या हुआ जरदारी का दावा?

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में छिपा हो सकता है और अगर वह पाकिस्तान में मिला तो उसे भारत को सौंपने में कोई परहेज़ नहीं होगा, लेकिन अब भारतीय एजेंसियों द्वारा जुटाए गए सबूत भुट्टो के दावों को झूठा साबित कर रहे हैं.

पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है अजहर

ज्ञात हो कि मसूद अजहर 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रहा है, जिसमें CRPF के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा 2001 में संसद पर हुए हमले में भी उसका नाम सामने आया था. भारत की खुफिया एजेंसियां अजहर की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.

बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हैं दो ठिकाने

जैश-ए-मोहम्मद के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पुराने ऑडियो क्लिप्स को चलाकर यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि अजहर अब भी बहावलपुर में है. बहावलपुर में जैश के दो प्रमुख ठिकाने, जामिया सुब्हान अल्लाह और जामिया उस्मान ओ अली, मौजूद हैं. जामिया सुब्हान अल्लाह वही मुख्यालय है, जिसे भारत ने ऑपरेशन 'सिंदूर' के दौरान निशाना बनाया था. उस हमले में अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए थे.

अजहर को 2019 में पेशावर किया गया था शिफ्ट

ये पहली बार नहीं है जब अजहर को बहावलपुर से हटाया गया है. 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी उसे पेशावर के एक सुरक्षित ठिकाने में शिफ्ट किया गया था.

इस्लामाबाद में आराम से रह रहा आतंकी सैयद सलाहुद्दीन

सिर्फ मसूद अजहर ही नहीं, बल्कि हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख और संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी सैयद सलाहुद्दीन भी पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आराम से रह रहा है. सूत्रों के अनुसार, सलाहुद्दीन का दफ्तर बर्मा टाउन जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में है, जहां वह अक्सर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों के साथ देखा जाता है.

भारत बार-बार पाकिस्तान को इन आतंकियों की पनाहगाह बनाए जाने पर घेरता रहा है, लेकिन इस्लामाबाद इन आरोपों को लगातार नकारता रहा है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख