Begin typing your search...

पति से ऐसी भी क्या दुश्मनी? पत्नी ने करवा दी किडनैपिंग; पुलिस ने इन आरोपों में किया मामला दर्ज

दक्षिण अफ्रिका में रहने वाले एक बिजनैसमैन अशरफ कादर को उसकी पत्नी द्वारा किडनैप कर लिया गया था. हालांकि पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला है. बताया गया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

पति से ऐसी भी क्या दुश्मनी? पत्नी ने करवा दी किडनैपिंग; पुलिस ने इन आरोपों में किया मामला दर्ज
X
( Image Source:  Meta AI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Dec 2025 7:18 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी पत्नी पर उसे किडनैप करने की साजिश का आरोप लगाया है. अफ्रिका में रहने वाले अशरफ जो अपने फैमिली बिजनेस के कारण काफी फेमस है. उनकी 47 साल की पत्नी फातिमा ने रविवार को उनका किडनैप कर लिया था. हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली जिसके बाद उन्हें बचा लिया गया था.

वहीं एंटी किडनैपिंग यूनिट ने मिलकर आरोपियों की तलाश करते हुए अशरफ कादर को ढूंढ निकाला. पुलिस ने एक बयान में कहा, "कई कानून प्रवर्तन और सुरक्षा टीमों के बीच यह समन्वित प्रयास सहयोग और खुफिया-संचालित संचालन की प्रभावशीलता को उजागर करता है. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

चार लोगों को किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अशरफ से फिरौती मांगने और उनकी कार में टक्कर मारकर उनका किडनैप किया. किडनैपिंग के बाद फिरौती की भी मांग की गई. फिलहाल कितने रुपयों की फिरौती मांगी गई, इसपर जानकारी सामने नहीं आई है. आरोपियों के पास कई हथियार, मोबाइल फोन और किडनैपिंग में इस्तेमाल हुई कार को जब्त कर लिया है.

पांच लोग किडनैपिंग में शामिल

पुलिस ने इस मामले पर अधिक जानकारी नहीं दी. लेकिन एक करीबाी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस ने इस मामले में शामिल पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बैंक अकाउंट में कादर को छुड़वाने के लिए पैसे ट्रांसफर किए गए थे. वहीं पिथले दो सालों में भारतीय बिजनैसमैन और उनके परिवार को निशाना बनाने की घटनाओं में बढ़ौत्तरी देखी गई है. इस बीच नैशनल प्रोसिक्यूटिंग ऑथोरिटी ने संदिग्धों को बेल देने पर आपत्ति जताई है.

बता दें कि ऑथोरिटी के लोगों ने इस तरह के बढ़ते हुए क्राइम पर चिंता जताई है. जो हाल ही में हर हफ्ते कई घटनाओं तक बढ़ गई है। कुछ मामलों में, बच्चों को भी निशाना बनाया गया है. कई भारतीय व्यवसाय मालिकों ने दैनिक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा के लिए सशस्त्र सुरक्षा अनुरक्षकों को काम पर रखना शुरू कर दिया है.

अगला लेख