पैसे का लालच बाबू भईया! भालू बनकर अपनी ही लग्जरी कार को किया डैमेज, फिर करोड़ों का इंश्योरेंस क्लेम
Insurance claim fraud: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों को धोखा देने के लिए कथित तौर पर भालू के ड्रेस में अपनी ही लक्जरी कारों को डैमेज कर दिया था.

Insurance claim fraud: लोग पैसे की लालच में ना जाने क्या-क्या करते हैं. एक ऐसा ही मामला अमेरिका से आ रहा है, जहां कुछ लोगों ने पैसे के लिए बीमा कंपनियों को ही धोखा देने का प्लान बनाया. मामले में बुधवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, इन लोगों ने बीमा कंपनियों को धोखा देने के लिए भालू का ड्रेस पहन कर अपनी ही लक्जरी कारों को डैमेज कर दिया. फिर उन्होंने लाखों डॉलर की कीमत वाली लक्जरी रोल्स रॉयस घोस्ट की फटी हुई सीटों और डैमेज डोर के लिए दावे किए थे. दावा करने वालों ने कहा कि जब कार लॉस एंजिल्स के बाहर स्थित लेक एरोहेड नामक पहाड़ी स्थान पर खड़ी थी, तो एक भालू उसमें घुस गया. इससे कार के अंदर काफी नुकसान हुआ.
क्लेम के लिए वीडियो-फोटोज भेजे
अपने दावे को कन्फर्म करने के लिए उन्होंने डैमेज कार की तस्वीरें तथा सुरक्षा कैमरे की फुटेज भी बीमा कंपनी को दी. इसमें उन्होंने बताया कि कार के अंदर जानवर दिखाई दे रहा है, लेकिन कंपनी को उस व्यक्ति पर शक हुआ और उसने इंश्योरेंस फ्रॉड डिटेक्टिव्स से संपर्क किया.
कैलिफोर्निया बीमा डिपार्टमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'वीडियो की गहन जांच करने पर पता चला कि भालू वास्तव में भालू की वेशभूषा में एक व्यक्ति था.' इसके बाद डिटेक्टिव्स ने रिकॉर्ड खंगाले और पाया कि विभिन्न बीमा कंपनियों के खिलाफ दो अन्य दावे भी थे, जिनमें एक ही स्थान पर अलग-अलग कार को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
संदिग्धों के घर से मिला भालू का ड्रेस
दोनों क्लेम साथ एक ही भालू के कार के चारों ओर उत्पात मचाने के वीडियो फुटेज भी दिए गए थे. इसके बाद डिटेक्टिव्स ने बायोलॉजिस्ट से संपर्क कर इसे लेकर कन्फर्मेशन भी ली. तलाशी वारंट जारी करने के बाद डिटेक्टिव्स को संदिग्धों यानी कि दावा करने वाले के घर से भालू का ड्रेस मिला.
रुबेन तामराजियन, अरारत चिरकिनियन, वाहे मुरादखानयन, और अल्फिया जुकरमैन पर बीमा धोखाधड़ी और षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है. उन्होंने बीमा कंपनी पर 140,000 डॉलर (1,18,17,827 रुपये) से अधिक का दावा किया था. बता दें कि कैलिफोर्निया के मूल निवासी काले भालू कभी-कभी भोजन की तलाश में कार के अंदर घुस जाते हैं और भारी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं.