2 साल के बच्चे को गोद में लेकर 200 फीट नीचे कूदा शख्स, इंटरनेट पर मचा बवाल, बंजी जंपिंग का रूह कंपा देने वाला VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक छोटी बच्ची के साथ 200 फीट की ऊंचाई से कूदता हुआ नजर आ रहा है. जबकि बच्ची ने कोई सेफ्टी गियर नहीं पहने हैं. इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटा.

2018 का एक वीडियो फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मलेशियाई रियलिटी स्टार रेधा रोज़लान एक बेहद साहसिक स्टंट करते नजर आते हैं, लेकिन अकेले नहीं. इस खतरनाक बंजी जंप में वह अपनी महज़ दो साल की बेटी मक्का मिकेला को भी अपने साथ लेकर कूदते हैं.
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट उठा. वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. कई यूजर ने सवाल उठाया कि क्या यह छलांग वाकई एक पिता की बहादुरी थी या फिर मासूमियत के साथ खिलवाड़. चलिए देखते हैं वीडियो.
बंजी जंपिंग का वीडियो वायरल
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रेधा 200 फीट ऊंचे पुल के किनारे बंजी डिवाइस से बंधे खड़े हैं. मगर जो बात सबको चौंका देती है, वह यह है कि उन्होंने अपनी बेटी को सीने से चिपकाया हुआ है, और बच्ची के पास कोई सेफ्टी गियर भी नहीं था. कुछ ही पलों बाद वे एक चट्टानी नदी की ओर उल्टे मुड़कर छलांग लगा देते हैं.
यूजर्स का फूटा गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस स्टंट की जमकर आलोचना की. कई यूजर्स ने कहा कि बच्ची बेहद डरी हुई लग रही थी और इतनी छोटी उम्र में उसे ऐसी खतरनाक एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए. वहीं, दूसरे ने लिखा ' हार्नेस हो या न हो, वह बच्ची इतनी छोटी है कि सहमति देने के लिए भी तैयार नहीं हो सकती है. माता-पिता और ऑपरेटरों को जेल में डाल देना चाहिए.' एक नेटिजन्स ने कमेंट करते हुए कहा 'मैंने खुद बंजी जंप किया है और मेरी पीठ मुड़ गई थी.'
रेधा रोजलान ने क्या कहा?
फ्री मलेशिया टुडे के अनुसार, रेधा रोज़लान ने कहा था कि 'मक्का मिकेला ही वह थी जो मेरे साथ कूदना चाहती थी. कोई ज़ोर-ज़बरदस्ती नहीं की गई. उसने अपनी पहली छलांग का आनंद लिया.'
रोमांच या लापरवाही?
इस वीडियो ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है कि क्या बच्चों के साथ ऐसे जोखिम भरे स्टंट करना रोमांच है या लापरवाही? सोशल मीडिया पर बहस जारी है, लेकिन एक बात साफ है कि यह वीडियो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि बच्चों की सुरक्षा से बड़ा कोई रोमांच नहीं.