Begin typing your search...

पाकिस्‍तानी सेना के काफिले पर भयंकर आत्‍मघाती हमला, 16 सैनिकों की बिछीं लाशें, 6 मासूम भी घायल

पाकिस्तान के अशांत उत्तर वज़ीरिस्तान जिले में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में सेना के कम से कम 16 जवानों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे और आम नागरिक भी शामिल हैं. हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ, जहां अफगान सीमा से सटे इलाकों में तालिबानी आतंक लगातार बढ़ रहे हैं.

पाकिस्‍तानी सेना के काफिले पर भयंकर आत्‍मघाती हमला, 16 सैनिकों की बिछीं लाशें, 6 मासूम भी घायल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Jun 2025 3:46 PM IST

पाकिस्तान के अशांत उत्तर वज़ीरिस्तान जिले में शनिवार को एक आत्मघाती हमले में सेना के कम से कम 16 जवानों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे और आम नागरिक भी शामिल हैं. हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ, जहां अफगान सीमा से सटे इलाकों में तालिबानी आतंक लगातार बढ़ रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि हमले को एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया, जिसने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सेना के काफिले से टकरा दिया. इस भीषण विस्फोट में दो घरों की छतें भी ढह गईं, जिससे छह बच्चे घायल हुए.

आत्मघाती हमले में मारे गए 16 पाकिस्तानी सैनिक

स्थानीय सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले से टकरा दिया. शुरुआत में मरने वालों की संख्या 13 बताई गई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 16 कर दिया गया. हमले की तीव्रता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि काफिले के पास स्थित दो घरों की छतें धमाके की वजह से गिर गईं, एक पुलिस अधिकारी ने AFP को बताया.विस्फोट से दो घरों की छतें ढह गईं, जिसमें छह बच्चे घायल हो गए.

हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली ज़िम्मेदारी

इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान के एक धड़े हाफिज गुल बहादुर ग्रुप के आत्मघाती दस्ते ने ली है. यह संगठन पहले भी पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमले करता रहा है. हाफिज गुल बहादुर समूह, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का ही एक कट्टरपंथी गुट है.

अफगानिस्तान से हमलों का आरोप, लेकिन तालिबान इनकार में

2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आतंकी घटनाओं में तेज़ उछाल आया है. इस्लामाबाद लगातार काबुल पर आरोप लगाता रहा है कि अफगान भूमि का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ हमलों के लिए किया जा रहा है. हालांकि, तालिबान इन आरोपों को नकारता रहा है.

साल 2025 में अब तक 290 मौतें

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 की शुरुआत से अब तक खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी हमलों में करीब 290 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में बड़ी संख्या सुरक्षा बलों की है, जो यह दिखाता है कि पाकिस्तान में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति कितनी नाजुक होती जा रही है.

अगला लेख