Begin typing your search...

सुपरमॉडल को रेस्टोरेंट से गन प्वाइंट पर उठाया, फिर 12 घंटे तक बनाए रखा बंधक; पैसे भी कराए ट्रांसफर

Luciana Curtis: ब्राजील में एक सुपरमॉडल को रेस्टोरेंट से गन प्वाइंट पर उठा लिया गया. इसके बाद एक झोपड़ी में 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा गया. पुलिस के पहुंचने पर किडनैपर मॉडल को छोड़कर फरार हो गए.

सुपरमॉडल को रेस्टोरेंट से गन प्वाइंट पर उठाया, फिर 12 घंटे तक बनाए रखा बंधक; पैसे भी कराए ट्रांसफर
X
( Image Source:  instagram.com/lucurtis )

Luciana Curtis: ब्राजील से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक सुपरमॉडल, उसके पति और बच्चे को गन प्वाइंट पर रेस्टोरेंट से किडनैप कर 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा जाता है. इस दौरान मॉडल को पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी मजबूर किया जाता है. हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले मॉडल को छोड़ दिया जाता है.

यह मामला ब्राजील का है. मॉडल न्यूयॉर्क की है. ब्राजील के साओ पाउलो में स्थित एक रेस्टोरेंट से बंदूक की नोक पर मॉडल, उसके पति और 11 साल के बच्चे को अगवा कर लिया जाता है और उन्हें एक झोपड़ी में 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. यह घटना 27 नवंबर को हुई.

बैंक खातों से ट्रांसफर कराए पैसे

मॉडल का नाम लुसियाना कर्टिस है, जबकि उनके पति का नाम हेनरिक गेंड्रे है. हेनरिक पेशे से एक फोटोग्राफर हैं. 12 घंटे तक बंधक बनाए रखने के दौरान लुसियाना कर्टिस और उनके परिवार को अपने बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी मजबूर किया गया. हालांकि, बाद में पुलिस टीम के पहुंचने पर उन्हें छोड़ दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दंपति की सबसे बड़ी बेटी ने अपने अंकल को घटना के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और उनकी तलाश शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले किडनैपर कर्टिस के परिवार को छोड़कर फरार हो गए.

साओ पाउलो की रहने वाली हैं कर्टिस

मॉडल कर्टिस मूल रूप से साओ पाउलो की रहने वाली हैं. वह ब्रिटिश कारोबारी मैल्कम लियो कर्टिस की बेटी हैं. वे न्यूयॉर्क, साओ पाउलो और लंदन आती जाती रहती हैं. उन्होंने 1993 में सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड प्रतियोगिता को जीता था. वह मैरी क्लेयर और कॉस्मोपॉलिटन जैसी मशहूर फैशन पत्रिकाओं के कवर पेज पर आ चुकी हैं. उन्होंने हैरोड्स, एचएंडएम और विक्टोरिया सीक्रेट जैसे प्रमुख ब्रांडों के साथ भी काम किया है.

crime
अगला लेख