Begin typing your search...
अभी भी धधक रही लॉस एंजिल्स की जंगलों में आग, 24 की मौत, 12,000 से अधिक इमारतें जलीं | 10 UPDATE
Los Angeles wildfire: लॉस एंजिल्स के जंगल की आग अमेरिका के लिए सबसे घातक साबित हो रहा. हर तरफ राख ही राख नजर आ रही है. इसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइल्ड आर्टिस्ट रोरी साइक्स की भी मौत हो गई.

Los Angeles wildfire
Los Angeles wildfire: लॉस एंजिल्स के आसपास भीषण जंगली आग के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कहा है कि यह अमेरिकी इतिहास की सबसे विनाशकारी प्राकृतिक आपदा है, जिसने हजारों घरों को तबाह कर दिया.
घटना को लेकर यहां देखें 10 बड़े UPDATE-
- लॉस एंजिल्स के दो जंगलों में लगी आग में मरने वालों की संख्या रविवार को लगातार छठे दिन भी जारी रही. विकेंड तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई. मृतकों का शव 8 पालिसैड्स फायर जोन में और 16 ईटन फायर जोन में पाया गया.
- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइल्ड आर्टिस्ट रोरी साइक्स की भी मौत हो गई, जो 1990 के दशक में ब्रिटिश टीवी शो 'किडी केपर्स' में दिखाई दिए थे.
- पैलिसेड्स फायर 23,600 एकड़ तक फैल चुका है. यहां 11% हिस्से पर काबू पा लिया गया है. वहीं ईटन फायर 14,000 एकड़ तक फैल चुका है, जबकि 15% पर काबू पा लिया गया है. कैलिफोर्निया में सैन फर्नांडो घाटी में आग भड़कने के दौरान एक आग का बवंडर भी देखा गया.
- आग में 12,000 से अधिक इमारतें डैमेज या फिर पूरी तरह से राख हो गई है, जिसके कारण 1 लाख से अधिक लोगों को घर खाली करना पड़ा हैं. अनुमान लगाया गया है कि नुकसान और आर्थिक क्षति 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर (लगभग 12 लाख करोड़ रुपये) तक है.
- एंथनी हॉपकिंस, पेरिस हिल्टन , मेल गिब्सन और बिली क्रिस्टल समेत दर्जन भर से अधिक हॉलीवुड एक्टर्स के घर जलकर राख हो गए. यह आग हॉलीवुड की किसी आपदा फिल्म जैसी है.
- सांता एना में चलने वाली हवाएं अब धिरे - धिरे कम हो रही है, जिससे अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने के काम में आसानी हो रही है और वो इस पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है.
- अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रविवार रात से बुधवार तक हवाएं फिर तेज हो गई और इनकी गति 96 किमी/घंटा तक पहुंच गई.
- कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने एलान किया है कि शहर का पुनर्निर्माण फिर से किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पहले से ही LA 2.0 को फिर से बनाने के लिए एक टीम है.'
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के अधिकारियों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'यह हमारे देश के इतिहास की सबसे बुरी आपदाओं में से एक है. वे आग को बुझा ही नहीं सकते. उन्हें क्या हो गया है?'
- संघीय और स्थानीय अधिकारियों आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एक बड़ी जांच शुरू की है. हालांकि, जंगल में आग जानबूझकर लगाई जा सकती है, लेकिन वे अक्सर प्राकृतिक होती हैं और पर्यावरण में होने वाली घटनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.