सबकुछ हो गया राख! लॉस एंजिल्स में हवा के साथ आग भी तेज, 16 की मौत और 1 लाख लोग बेघर | 5 VIDEO
California wildfire: लॉस एंजिल्स के इतिहास में सबसे विनाशकारी जंगल की आग के बाद सब खाक में बदलता दिख रहा है, जिसके कई VIDEO इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. जले हुए मलबे की छानबीन की जा रही है. इस आग ने 56,000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है.

California wildfire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में लगी विनाशकारी जंगली आग ने अब तक 16 लोगों की जान ले ली है. आग की वजह से 1 लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. वहीं 12,000 से अधिक इमारतें जलकर राख हो चुकी है. सरकार ने लोगों से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम 13 लोग लापता हैं. रात भर में कम से कम 153,000 लॉस एंजिल्स के निवासियों को खाली करने के आदेश दिए गए.पैलिसेड्स में लगी भीषण आग के कारण अग्निशमन दल जे. पॉल गेट्टी म्यूजियम और यूसीएलए सहित प्रमुख स्थलों को आग की लपटों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
लॉस एंजिल्स के शहर के आसपास लगी आग ने कई हॉलिवुड स्टार्स के बंगले भी जलकर खाक हो गए. इस आग में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी आलीशान हवेली भी स्वाहा हो गई.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स में रहने वाले लोगों को चेतावनी दी कि वे क्षेत्र में फैल रहे खतरनाक जंगल की आग के धुएं के कारण घर के अंदर ही रहें.उन्होंने लोगों से एन-95 या पी100 मास्क पहनकर बाहर निकलने की अपील की है.
लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स की आग पर 11 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन यह अभी भी बढ़ रही है और 22,660 एकड़ में फैल चुकी है. यह एक ओर ब्रेंटवुड पड़ोस में फैल चुका है और लॉस एंजिल्स के वैली, एनसिनो और शेरमैन ओक्स में फैल रहा है.
लॉस एंजिल्स में भड़की जंगली आग ने हजारों घरों को राख और मलबे में बदल दिया है, जिससे 1 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया है.
हवा की रफ्तार बढ़ने से आग तेजी से फैल रही है. फिलहाल ये 160 Km-h की रफ्तार में है. ये अगले 12 घंटों में और अधिक बढ़ सकती है, जो बुरी खबर है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. आग ने अब तक 56,000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है.