अपनों पर बम गिराने से फुर्सत मिले... पाक की दोगली राजनीति पर भारत ने UNHRC में कहा- पहले वेंटिलेटर पर पड़ी Economy को बचाओ
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. खैबर पख्तूनख्वा में नागरिकों पर पाकिस्तानी सेना के हमलों का मुद्दा उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान की दोहरी नीति और आतंकवाद में संलिप्तता को बेनकाब किया. भारतीय काउंसलर क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार उल्लंघनों और सेना के दबाव में फंसी राजनीति पर ध्यान दे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय से निष्पक्ष और समान रुख अपनाने की भी अपील की गई.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 60वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान की दोगली नीति और झूठे बयानों का पर्दाफाश किया. भारतीय प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देकर मंच का दुरुपयोग करता है. उन्होंने कटाक्ष किया कि पाकिस्तान अपनी वेंटिलेटर पर खड़ी अर्थव्यवस्था को तभी बचा पाएगा, जब उसे अपने ही नागरिकों पर बम बरसाने से फुर्सत मिले.
भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए भारत पर झूठे और आधारहीन आरोप लगाता है. उसकी राजनीति पूरी तरह सेना के दबाव में है और उसका मानवाधिकार रिकॉर्ड बेहद खराब है. इसके बावजूद वह खुद को निर्दोष बताकर दूसरों पर सवाल उठाने की कोशिश करता है.
कश्मीर का उठाया था मुद्दा
भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच से याद दिलाया कि पाकिस्तान आज भी भारत के अवैध कब्जे वाले क्षेत्र पर बैठा है. क्षितिज त्यागी ने कहा कि बेहतर होगा कि पाकिस्तान सबसे पहले उस क्षेत्र को खाली करे और फिर किसी और पर बयानबाज़ी करे. उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान का ध्यान भारत की आलोचना करने के बजाय अपनी आंतरिक समस्याओं को सुलझाने पर होना चाहिए.
खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान की बर्बरता
भारत ने खैबर पख्तूनख्वा की ताजा घटना का उदाहरण पेश किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने वहां एक गांव पर रातभर हवाई कार्रवाई की जिसमें करीब 30 निर्दोष नागरिक मारे गए. भारत ने सवाल उठाया कि जो देश अपने ही लोगों पर हमले करता है, वह मानवाधिकार की रक्षा की बात कैसे कर सकता है.
आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया. एक ओर वह मानवाधिकार का ढोंग करता है, वहीं दूसरी ओर प्रतिबंधित आतंकवादियों को शरण देता है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देकर पूरे क्षेत्र की शांति और स्थिरता को खतरे में डाल रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का फर्क है.
दुनिया को दिया भारत का संदेश
क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान के झूठे बयानों पर ध्यान देने के बजाय अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसके असली चेहरे पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह अपनी जर्जर अर्थव्यवस्था को सुधारने, मानवाधिकार उल्लंघनों को रोकने और आतंकवाद फैलाने की नीति को खत्म करने पर ध्यान दे.
UNHRC से निष्पक्षता की मांग
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अपील की कि वह किसी भी देश के मामले में पक्षपात न करे. त्यागी ने कहा कि परिषद को सबके लिए समान और निष्पक्ष रुख अपनाना चाहिए, तभी यह मंच अपने असली मकसद को पूरा कर पाएगा.
भारत पर हमला करना बेकार
भारत ने आखिरी में तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान का भारत पर हमला करना बेकार है. असलियत यह है कि पाकिस्तान की सियासत, अर्थव्यवस्था और समाज तीनों ही गहरी खाई में गिर चुके हैं. जब तक वह खुद को सुधारने पर ध्यान नहीं देता, तब तक उसका हर आरोप पूरी तरह खोखला और निरर्थक ही रहेगा.