Begin typing your search...

अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले लावरोव का विवादित संदेश: CCCP स्वेटशर्ट और 'चिकन कीव' तंज

अलास्का में होने वाले पुतिन-ट्रंप शिखर सम्मेलन से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने विवादित संदेश भेजा. उन्होंने CCCP लिखा स्वेटशर्ट पहनकर सोवियत गौरव का संकेत दिया, जबकि चार्टर्ड फ्लाइट में रूसी प्रेस को 'चिकन कीव' परोसा गया, जिसे यूक्रेन पर तंज माना जा रहा है. इस कदम ने शिखर सम्मेलन से पहले माहौल को और गर्मा दिया.

अलास्का शिखर सम्मेलन से पहले लावरोव का विवादित संदेश: CCCP स्वेटशर्ट और चिकन कीव तंज
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 15 Aug 2025 11:30 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित शिखर सम्मेलन से पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक बार फिर कूटनीतिक तंज के जरिए सबको चौंका दिया. गुरुवार को अलास्का के एंकरेज पहुंचते समय लावरोव ने जिस स्वेटशर्ट पर अंग्रेजी में 'CCCP' लिखा था, वह सीधे तौर पर सोवियत संघ के गौरव और रूस की पुरानी राजनीतिक धारा का प्रतीक मानी जा रही है.

इस कदम को यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगियों को चुनौती देने और रूस के सोवियत गौरव का प्रदर्शन करने का स्पष्ट संदेश माना जा रहा है. इतना ही नहीं, रूसी प्रेस को चार्टर्ड फ्लाइट में परोसे गए 'चिकन कीव' व्यंजन ने भी इस प्रतीकात्मक तंज को और बढ़ा दिया.

CCCP स्वेटशर्ट: सोवियत गौरव का संकेत

लावरोव की पहनी हुई स्वेटशर्ट पर लिखा 'CCCP' USSR यानी सोवियत संघ का रूसी संक्षिप्त नाम है. यह क्रेमलिन की उस पुरानी राजनीतिक कथा की याद दिलाता है जिसमें पुतिन बार-बार दावा करते रहे हैं कि रूस और यूक्रेन 'एक ही लोग' हैं. 75 वर्षीय लावरोव कभी पश्चिमी देशों में कुशल और व्यावहारिक राजनयिक माने जाते थे, लेकिन हाल के वर्षों में वे क्रेमलिन की कट्टरवादी नीतियों के अनुरूप अधिक आक्रामक और तंज भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.


रूसी फैशन ब्लॉगर्स के अनुसार, यह 120 डॉलर की स्वेटशर्ट चेल्याबिंस्क स्थित ब्रांड 'सेल्सोवेट' का डिजाइन है, जो 'सोवियत विरासत' पर आधारित कपड़ों के लिए जाना जाता है. पूर्व लिथुआनियाई विदेश मंत्री गैब्रिएलियस लैंड्सबर्गिस ने इसे लेकर कटाक्ष किया. यूएसएसआर स्वेटशर्ट पहने हुए वार्ताकार कहना चाहता है- हमें यूक्रेन का आधा हिस्सा दे दो, और हम रुकने का वादा करते हैं.

'चिकन कीव' का प्रतीकात्मक तंज

रूस के इस प्रतीकात्मक प्रहार का एक और उदाहरण तब सामने आया जब रूसी प्रेस दल को चार्टर्ड उड़ान में 'चिकन कीव' परोसा गया। यूक्रेन की राजधानी के नाम पर आधारित यह व्यंजन रूस के प्रचारक तंज का हिस्सा बन गया. प्रो-क्रेमलिन टिप्पणीकार सर्गेई मार्कोव ने लिखा, पुतिन और ट्रंप को जेलेंस्की को चिकन कीव में बदल देना चाहिए। क्रेमलिन में हास्य की कोई कमी नहीं है. इस कदम को यूक्रेन और उसके राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को नीचा दिखाने का प्रतीक माना जा रहा है.

अलास्का में रूसी प्रेस की स्थिति

शिखर सम्मेलन के लिए एंकरेज पहुंचे रूसी पत्रकारों को होटल की जगह सीमित होने के कारण स्थानीय हॉकी स्टेडियम में ठहराया गया, जिसे कोविड के दौरान अस्थायी अस्पताल में बदला गया था. पत्रकारों को सेना द्वारा दान किए गए बिस्तरों पर सोना पड़ा. एक पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए कहा कि हम स्पार्टन परिस्थितियों में रह रहे हैं.

शिखर सम्मेलन का महत्व

यह शिखर सम्मेलन यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के उद्देश्य से हो रहा है. ट्रंप ने इसे "महसूस करने वाली बैठक" करार दिया है, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर पुतिन युद्ध समाप्त करने के लिए सहमत नहीं होते, तो "बड़े परिणाम भुगतने होंगे. इस शिखर सम्मेलन के दौरान रूस की रणनीति और लावरोव के तंज दोनों ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया और विश्लेषकों की निगाहों में हैं, जो आने वाले फैसलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख