ISI की गोद में पल रहा है लश्कर चीफ! लाहौर की गलियों में छिपा बैठा पहलगाम हमले का असली गुनहगार हाफिज सईद
पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का सीक्रेट ठिकाना आखिरकार बेनकाब हो गया है. ताजा खुलासे में यह साफ हो गया है कि सईद इस वक्त लाहौर के एक घनी आबादी वाले इलाके में सरकारी सुरक्षा घेरे में छुपा बैठा है.

पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का सीक्रेट ठिकाना आखिरकार बेनकाब हो गया है. ताजा खुलासे में यह साफ हो गया है कि सईद इस वक्त लाहौर के एक घनी आबादी वाले इलाके में सरकारी सुरक्षा घेरे में छुपा बैठा है. 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और हाल ही के पहलगाम आतंकी हमले का साजिशकर्ता सईद, पाकिस्तान सरकार की शह पर आराम की जिंदगी बिता रहा है. सैटेलाइट इमेज और वीडियो से उसके सुरक्षित पते की पुष्टि हो चुकी है, जिससे पाकिस्तान की झूठी कहानियों की कलई खुल गई है.
इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी और इसकी जिम्मेदारी लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में जबरदस्त तनातनी बढ़ गई थी.
सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
इंडिया टुडे के मुताबिक, हाथ लगे उपग्रह चित्रों और वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सईद तीन अहम इमारतों के बीच रह रहा है — उसका निजी घर, एक बड़ा मदरसा और मस्जिद, और एक नया निजी पार्क, जहां उसके लिए विशेष सुविधाएं तैयार की गई हैं. इतना ही नहीं, सईद के निजी सुरक्षा गार्ड्स ने भी उसे चौबीसों घंटे सुरक्षा दे रहे हैं. इससे पाकिस्तान सरकार के उस दावे की पोल खुल जाती है जिसमें वे कहते हैं कि सईद आतंक फंडिंग मामले में जेल की सजा काट रहा है.
ISI की नई चालें और सुरक्षा बढ़ाई गई
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हाल ही में सईद की सुरक्षा की समीक्षा की है. पिछले महीने उसके करीबी अबू कताल की हत्या के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. अब उसके घर को ही 'सब-जेल' में बदलने की प्रक्रिया चल रही है.
फारूक अहमद का नेटवर्क भी एक्टिव
इसी बीच भारतीय जांच एजेंसी NIA के सूत्र बताते हैं कि लश्कर का टॉप कमांडर फारूक अहमद, जो इस समय पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में माना जा रहा है, कश्मीर में बीते दो वर्षों से लगातार आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है. उसका स्लीपर सेल नेटवर्क पहलगाम हमले में भी अहम भूमिका में था.