Melania Trump: ग्लैमर, ताकत और रहस्यों से भरी अमेरिका की ‘साइलेंट फर्स्ट लेडी’
Melania Trump अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं, लेकिन एक वाइफ होने से ज्यादा वह मॉडल और इंफ्लुएंसर भी हैं. यूं ही मीडिया उन्हें साइलेंट फर्स्ट लेडी कहता है. साथ ही, मेलानिया ट्रंप का ग्लैमर भी उन्हें दूसरों से अलग बनाता है.

आज (26 अप्रैल) मेलानिया ट्रंप अपना जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर उनकी कहानी एक बार फिर सुर्खियों में है. स्लोवेनिया में 1970 में जन्मी मेलानिया का सफर मॉडलिंग से लेकर व्हाइट हाउस तक का था और यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. उनकी शांत स्वभाव, ग्लैमरस पर्सनैलिटी और अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा छुपा कर रखने की आदत ने उन्हें हमेशा मीडिया की नज़रों में रखा. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानें उनके जीवन की कुछ खास बातें और उनके अनोखे रिश्ते के बारे में.
शुरुआत स्लोवेनिया से, मुकाम व्हाइट हाउस तक
यह कहानी है एक छोटे से गांव की लड़की की, जिसका नाम आज दुनिया जानती है. 26 अप्रैल 1970 को स्लोवेनिया के नोवो मेस्तो में जन्मी मेलानिया ट्रंप ने अपना सफर वहां से शुरू किया, जहां से शायद ही किसी ने सोचा था कि वह कभी व्हाइट हाउस तक पहुंचेंगी. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के लिए वह केवल 16 साल की थीं और उनका सपना आसमान की ऊंचाइयों को छूने का था. 1996 में न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद उनकी किस्मत ने एक नया मोड़ लिया.
डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात और शादी
1998 की एक रात न्यूयॉर्क की एक पार्टी में मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई. एक ऐसा पल जो दोनों के जिंदगियों के लिए एक नया चैप्टर था. उस समय डोनाल्ड ट्रंप पहले से शादीशुदा थे और मेलानिया ट्रंप की तीसरी पत्नी बनीं. दोनों की शादी 2005 में फ्लोरिडा में हुई . 2006 में मेलानिया ने बेटे बैरन ट्रंप को जन्म दिया.
व्हाइट हाउस की बैकसीट बॉस
मेलानिया खुद को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखती हैं, लेकिन अमेरिकी मीडिया उन्हें ' द मोस्ट पावरफुल साइलेंट इंफ्लुएंसर' का टैग दिया. उन्होंने कई बार ट्रंप के फैसलों में निजी राय रखी. 2018 में जब ट्रंप ने परिवारों को मेक्सिकन बॉर्डर पर अलग किया, तो मेलानिया ने कहा ' आई डोंट एग्री विद दिज़'. ट्रंप के कई करीबी मानते हैं कि जब मेलानिया कुछ कहती हैं, तो डोनाल्ड ट्रंप उसे हल्के में नहीं लेते.
मेलानिया का लाइफ स्टाइल
मेलानिया के फैशन सेंस का भी कोई जवाब नहीं है. उनकी अलमारी में ऐसे डिजाइनर कपड़े शामिल हैं, जिनकी कीमत 1500 डॉलर से ऊपर होती है. डोल्चे & गब्बाना, हर्मेस और माइकल कोर्स जैसे नाम उनके पसंदीदा ब्रांड्स हैं और इनकी महंगी और स्टाइलिश चॉइस हमेशा सुर्खियों में रही है. लेकिन उनका लाइफस्टाइल केवल खुद तक ही सीमित नहीं है. अपने बेटे बैरन के लिए उन्होंने भी एक शाही माहौल तैयार किया. बैरन का कमरा गोल्डन फर्नीचर से सजा है.
दिलचस्प और अनसुने फैक्ट्स
मेलानिया ट्रंप की कहानी सिर्फ एक मॉडल से लेकर अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनने तक की नहीं है, बल्कि उसमें कई दिलचस्प और अनसुने फैक्ट्स भी हैं, जो उन्हें और भी खास बनाते हैं. क्या आप जानते हैं कि वह अमेरिका की पहली फर्स्ट लेडी हैं, जिनकी मातृभाषा अंग्रेज़ी नहीं थी? मेलानिया का जन्म स्लोवेनिया में हुआ था और उनका पहली ज़बान स्लोवेनियन थी. इसके अलावा, उनका कहना है कि वह स्लोवेनियन, अंग्रेजी, फ्रेंच, सर्बियन और जर्मन बोलन जानती हैं.
मेलानिया अब कहां हैं?
2024 में जब ट्रंप फिर से राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में लगे हैं, मेलानिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन चुपचाप. वे प्रचार रैलियों में कम जाती हैं. पर ट्रंप की इमेज को बैलेंस करने में अब भी अहम रोल निभा रही हैं.