हिंदुओं को चाहिए सुरक्षा तो चुकानी होगी कीमत, कनाडा पुलिस का ये कैसा फरमान
कनाडा और भारत के बीच तनाव जारी है. इस बीच जानकारी सामने कि हिंदू समुदाय के लोगों को सुरक्षा देने के बदले पैसों की मांग की जा रही है. बताया गया कि पुलिस उन्हें सुरक्षा के बदले 70 हजार डॉलर की मांग कर रही है. अब ऐसे में एक बार फिर कनाडा में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर सवाल उठ रहे हैं.

कनाडा में हिंदुओं के साथ हो रही बदसलूखी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार अब स्थानिय पुलिस हिंदू समुदाय के लोगों पर दबाव डाल रही है. बताया गया कि हिंदुओं को उनकी सुरक्षा के बदले उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पुलिस सुरक्षा के लिए पैसों की मांग कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस हिंदू समुदाय के लोगों से सुरक्षा के बदले 70 हजार डॉलर की जा रही है. इससे हिंदू संगठन में काफी नाराजगी है.
टैक्स भरें और भेदभाव सहें?
इस मामले पर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए ट्रूडो सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार के खिलाफ अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है. संगठन का कहना है कि 'हम भी टैक्स भरते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी हमारे साथ भेदभाव क्यों हो रहा है'? कहा जा रहा है कि हमारे मुद्दों को सुलझाने के बजाए हमारे पर बेवजह दबाव डालने की कोशिश की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा पहली बार नहीं हुआ. पिछले काफी समय से हिंदुओं के साथ ऐसा अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा, 'दुनिया में यह पहली बार है, जब स्थानीय पुलिस अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए धन की मांग कर रही है. वहीं खालिस्तानी समर्थक और आतंकवादी पन्नू ने भी अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर खून-खराबे की धमकी दी थी.
अयोध्या में खून खराबे की धमकी
खालिस्तानी समर्थक और आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने हाल ही में वीडियो संदेश जारी किया था. इस संदेश में उसने भारत में अयोध्या मंदिर में 16 और 17 नवंबर को हमले की धमकी दी थी. हालांकि इस हमले से बचने के लिए पहले से ही कई तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या राम मंदिर परिसर के पास सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से हर पल की नजर रखी जा रही है.