Begin typing your search...

सोते वक्त रेप करता था, बच्ची पर भी चिल्लाता... ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन ने एक्स-हसबैंड पर लगाए गंभीर आरोप

ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन ने पहली बार खुलासा किया है कि उनके पूर्व पति एंड्रू ग्रिफिथ्स ने शादी के दौरान वर्षों तक उनका यौन और मानसिक शोषण किया. उन्होंने बताया कि ग्रिफिथ्स उन्हें सोते समय रेप करते थे और नवजात बच्ची पर भी चिल्लाते थे. सत्ता और संबंधों के दम पर वह धमकाते थे कि कोई भी उन पर यकीन नहीं करेगा. यह कहानी अब ITV की डॉक्यूमेंट्री Breaking The Silence: Kate’s Story में सामने आई है.

सोते वक्त रेप करता था, बच्ची पर भी चिल्लाता...  ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन ने एक्स-हसबैंड पर लगाए गंभीर आरोप
X
( Image Source:  X/ITV )

Kate Kniveton Andrew Griffiths UK MP Sexual Abuse Scandal: ब्रिटेन की पूर्व सांसद केट क्नाइवेटन ने अपने जीवन के सबसे काले पन्नों को पहली बार सार्वजनिक किया है. उन्होंने पूर्व सांसद और अपने एक्स-हसबैंड एंड्रू ग्रिफिथ्स पर लगातार यौन शोषण, शारीरिक प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ब्रिटिश अखबार Metro के अनुसार, केट ने बताया कि एंड्रू ने कई बार सोते वक्त उनके साथ बलात्कार किया, नवजात बच्ची पर गुस्सा उतारा और जब उन्होंने शिकायत करने की धमकी दी, तो एंड्रू ने कहा, “तुम्हारी बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा, मैं यहां सांसद हूं, पुलिस मेरी दोस्त है.”

“मुझे जबरन बेड से लात मारकर बाहर कर देता था”

केट, जो 2019 से 2024 तक बर्टन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रही हैं, ने बताया कि यह दु:स्वप्न सालों तक चला. उन्होंने कहा, “मैं रात को सोती रहती और मेरी नींद तब खुलती जब वो मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा होता. कई बार मैंने चुपचाप सहा, कई बार रो पड़ी. अगर रोती तो कभी-कभी रुकता, लेकिन फिर गुस्से में मुझ पर लातें बरसाता और मुझे बेड से बाहर निकाल देता था. मैं दरवाजा बंद करके दूसरे कमरे में छिप जाती या घर से ही निकल जाती थी.”

नवजात बेटी पर भी नहीं था रहम

सबसे भयानक मोड़ तब आया, जब उनकी दो हफ्ते की बच्ची भूख से रोने लगी. एंड्रू वेस्टमिंस्टर जाने की तैयारी कर रहे थे और गुस्से में चिल्लाए- Shut the f** up!(चुप रहो)। क्नाइवेटन ने कहा, “उस क्षण मुझे अहसास हुआ कि अब मेरी बच्ची भी खतरे में है. मैंने काफी समय तक सोचा था कि शायद वो बदल जाए, लेकिन वो पल मेरे लिए निर्णायक साबित हुआ.”

"बाहर से सब कुछ परफेक्ट लगता था"

2013 में शादी करने वाली केट और एंड्रू ने 2018 में तलाक ले लिया. उन्होंने कहा, “वो बेहद स्मार्ट, चार्मिंग और लोगों को प्रभावित करने वाला इंसान था. बाहर से हमारी शादी एकदम आदर्श लगती थी, लेकिन अंदर सब कुछ टूट रहा था. जब भी मैं पुलिस में शिकायत की धमकी देती, वो कहता- कोई तुम्हारी बात पर भरोसा नहीं करेगा. मैं यहां का सांसद हूं.’”

कानूनी सिस्टम बना दूसरा शोषण का जरिया

केट ने बताया कि तलाक के बाद भी एंड्रू ने फैमिली कोर्ट्स और लीगल सिस्टम का इस्तेमाल कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना जारी रखा. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ 10 साल की यातना से नहीं टूटी, बल्कि उसके बाद के 5 साल की लीगल लड़ाइयों से और ज्यादा टूटी हूं.”

पहले भी विवादों में थे एंड्रू ग्रिफिथ्स

एंड्रू ग्रिफिथ्स, जो कभी महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले नेता माने जाते थे, साल 2006 में तत्कालीन गृह मंत्री थेरेसा मे के चीफ ऑफ स्टाफ भी रहे. लेकिन 2018 में उन्होंने दो महिला समर्थकों को तीन हफ्तों में 2000 से ज्यादा सेक्स मैसेज भेजे थे, जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया. 2021 में एक पारिवारिक अदालत ने फैसला सुनाया कि उन्होंने केट के साथ रेप और बार-बार मारपीट की थी.

अब सामने लाई जा रही है Kate's Story

ITV1 और ITVX के नए डॉक्यूमेंट्री Breaking The Silence: Kate’s Story में केट अपनी आपबीती सुना रही हैं. यह फिल्म ब्रिटेन की फैमिली कोर्ट प्रणाली और घरेलू हिंसा के शिकार लोगों के संघर्ष को सामने लाती है, जो अभी भी सिस्टम की खामियों के कारण न्याय से दूर हैं.

केट क्नाइवेटन की कहानी सिर्फ एक महिला की नहीं, बल्कि उस सिस्टम की असलियत है जो बाहर से सशक्त दिखता है लेकिन भीतर से कमजोरों को कुचलता है. उनकी हिम्मत आज हजारों पीड़ितों के लिए उम्मीद बनकर उभरी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख