10 जुलाई, 8 अगस्त और अब 15 अक्टूबर... आखिर कनाडा में Kapil Sharma के Kaps Cafe पर कौन कर रहा हमला?
कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर कनाडा के सरे में तीसरी फायरिंग हुई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कम से कम 10 गोलियाँ खिड़कियों पर लगीं. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू ने ली, जिन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी दी. पहले दो हमलों में BKI (Babbar Khalsa International) का हाथ बताया गया था, जो आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध है. इसके बावजूद कैफे ने सद्भाव और समुदाय का प्रतीक बने रहने की प्रतिबद्धता दोहराई.

Kapil Sharma cafe attack, Kaps Cafe Surrey shooting: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित Kaps Cafe पर बुधवार देर रात तीसरी बार हमला करने का मामला सामने आया है. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कैफे की खिड़कियों पर कम से कम 10 गोलियां लगीं. माफिया गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़े हैं, ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली. उन्होंने आम जनता को चेतावनी दी और उन लोगों को धमकी दी जो गैरकानूनी काम करते हैं या बॉलीवुड में धर्म का अपमान करते हैं. उनका कहना था, “जिनके साथ हमारा विवाद है, वे हमसे दूर रहें. गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं.”
हमले का वीडियो, जो एक वाहन के अंदर से शूट किया गया, में एक शख्स को हथियार से कई गोलियां दागते हुए दिखाया गया है, जिसमें कम से कम छह राउंड शामिल हैं. ढिल्लों और सिद्धू ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे Kaps Cafe पर हुए तीनों हमलों के जिम्मेदार हैं.
10 जुलाई और 8 अगस्त को हो चुका है हमला
कैफे पहले भी दो हमलों का सामना कर चुका है: पहला 10 जुलाई को, जब कुछ कर्मचारी अंदर थे, और दूसरा 8 अगस्त को, जब कम से कम 25 गोलियां दागी गईं। पहले हमले के बाद, खालिस्तानी आतंकी संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हर्जीत सिंह लड्डी ने जिम्मेदारी ली थी. बताया गया कि यह हमला निहंग सिखों के पारंपरिक कपड़े और रीति-रिवाज पर मजाक करने के कारण हुआ. BKI को कनाडाई सरकार ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है और लड्डी भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट-वांटेड सूची में शामिल है.
वीडियो में दी थी धमकी
8 अगस्त के हमले के वीडियो में आवाज सुनाई दी, “हमने लक्ष्य को कॉल किया… लेकिन उन्होंने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी. अगर उन्होंने अभी भी रिंग नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी.” इस चेतावनी के बाद शर्मा के मुंबई घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई.
इन लगातार हमलों के बावजूद, Kaps Cafe ने यह स्पष्ट किया कि वह सद्भाव और समुदाय का प्रतीक बना रहेगा और अपने अतिथियों के लिए सुरक्षित जगह बनाए रखने के लिए हिंसा के खिलाफ खड़ा रहेगा. यह घटनाक्रम विदेश में भारतीय सेलेब्रिटीज़ की सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध एवं आतंकवादी संगठनों की पहुंच पर चिंता बढ़ा रहा है.