Begin typing your search...

Kapil Sharma क्यों बने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का टारगेट? जानिए इसके पीछे की 5 बड़ी वजहें

काला हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। इस गैंग ने सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी, उनके फार्म हाउस और गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की, यहां तक कि उनके घर के बाहर फायरिंग भी की गई. अब कपिल शर्मा, सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. दोनों के बीच व्यक्तिगत और पेशेवर संबंध मजबूत हुए हैं.

Kapil Sharma क्यों बने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का टारगेट? जानिए इसके पीछे की 5 बड़ी वजहें
X
( Image Source:  Instagram : kapilsharma )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 8 Aug 2025 10:31 AM IST

कनाडा के सरे शहर में स्थित मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे 'The Kaps Cafe' पर हाल ही में दोबारा गोलीबारी हुई. यह दूसरी बार है जब इस कैफे को निशाना बनाया गया है. इस बार गोली चलाने की ज़िम्मेदारी न सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली, बल्कि उसके साथ जुड़े कई अन्य गैंगस्टर्स ने भी अपना नाम सोशल मीडिया पर सामने लाकर धमकी दी है.

इस पोस्ट में जिन नामों का ज़िक्र किया गया, वे हैं- गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरजू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़. अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कॉमेडी की दुनिया के बादशाह कपिल शर्मा आखिर इन खतरनाक गैंगस्टर्स के निशाने पर क्यों हैं? इसके पीछे कई बड़ी वजहें मानी जा रही हैं, जिनमें से पांच बेहद अहम हैं.

सलमान खान से बढ़ती नज़दीकी

काला हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है। इस गैंग ने सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी, उनके फार्म हाउस और गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की, यहां तक कि उनके घर के बाहर फायरिंग भी की गई. अब कपिल शर्मा, सलमान खान के बेहद करीबी माने जाते हैं. दोनों के बीच व्यक्तिगत और पेशेवर संबंध मजबूत हुए हैं. सलमान ना सिर्फ कपिल के शो के निर्माता रह चुके हैं बल्कि कई बार शो में गेस्ट के रूप में भी आते रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लॉरेंस गैंग सलमान खान तक सीधा नहीं पहुंच पाने की स्थिति में उनके करीबी लोगों को टारगेट कर रहा है. कपिल शर्मा पर हमला, सलमान और उनके अन्य करीबियों को एक कड़ा मैसेज देने की कोशिश हो सकती है.

सिख धर्म पर टिप्पणी से नाराज़गी

लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी गैंग्स ज़्यादातर पंजाब से ताल्लुक रखते हैं और सिख समुदाय से जुड़े हैं। कुछ समय पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के एक एपिसोड में, एक प्रतिभागी द्वारा धर्म को लेकर मज़ाक किया गया था. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को धमकियां मिलने लगी थी. माना जा रहा है कि उसी समय से इन गैंगस्टरों ने कपिल को टारगेट पर रख लिया है और कनाडा में उनके कैफे पर हुई फायरिंग इसी का नतीजा हो सकती है.

कपिल शर्मा की बढ़ती पॉपुलैरिटी

कपिल शर्मा सिर्फ एक कॉमेडियन नहीं रहे, बल्कि वो आज एक बड़ी सेलिब्रिटी ब्रांड बन चुके हैं. उनका शो बॉलीवुड का लगभग हर बड़ा सितारा कर चुका है. इससे कपिल को न सिर्फ शोहरत बल्कि काफी संपत्ति भी मिली है. अब कुछ सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर कपिल से मोटी रकम वसूलने की योजना में हैं. इस तरह का पैटर्न पहले पंजाब के सिंगर्स और कलाकारों के साथ भी देखा गया है, जिनसे 'प्रोटेक्शन मनी' के नाम पर करोड़ों ऐंठे गए.

D कंपनी जैसी दहशत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुंबई और बॉलीवुड में D कंपनी जैसी पकड़ बनाना चाहता है. पंजाब में सिंगर्स और यूट्यूब स्टार्स को धमका-धमका कर पैसा वसूलने के बाद अब इनका निशाना बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां बन चुकी हैं. कपिल शर्मा को टारगेट कर, ये गैंग बॉलीवुड में डर का माहौल बनाना चाहता है, जिससे बाकी सितारे भी इनसे डरें और बिना पूछे पैसे दें ठीक वैसे ही जैसे अतीत में डी कंपनी ने किया था.

शुभम लोंकर का नाम पोस्ट में क्यों आया?

गैंगस्टरों द्वारा साझा की गई सोशल मीडिया पोस्ट में 'शुभम लोंकर' का नाम भी शामिल किया गया है. यह कोई सामान्य नाम नहीं है शुभम लोंकर वही शख्स है, जो मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. इस हत्या को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इशारे पर अंजाम दिया गया था. बाबा सिद्दीकी को सलमान खान का बेहद करीबी माना जाता था. अब जब कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग की ज़िम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में शुभम का नाम शामिल किया गया, तो यह संकेत हो सकता है कि गैंगस्टर सलमान खान के सारे करीबियों को एक-एक कर धमका रहे हैं.

मुंबई पुलिस भी है सतर्क

जब कपिल शर्मा के कैफे पर पहली बार फायरिंग हुई थी, मुंबई पुलिस ने उनसे संपर्क किया था. उस समय कपिल ने पुलिस को सारी जानकारी दी और बताया कि वो बेहद डरे हुए हैं. अब, दोबारा फायरिंग और धमकी के बाद पुलिस उनके सुरक्षा इंतज़ाम की समीक्षा कर रही है और जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा को और बढ़ाया जा सकता है.

salman khanbollywood
अगला लेख