जाते-जाते बाइडेन ने बेटे हंटर को किया माफ, बोले-'मैंने ऐसा क्यों किया ये लोग समझेंगे'
रविवार को एक साहसिक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति जो बाडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को बंदूक रखने और टैक्स फ्रॉड के आरोपों के लिए माफ कर दिया और कहा कि अमेरिका के लोग समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने ऐसा क्यों किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद छोड़ने से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइडेन को बंदूक रखने और टैक्स फ्रॉड के आरोपों के लिए माफ कर दिया है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के बेटे होने के कारण उन पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया गया है. आज मैंने अपने बेटे हंटर के लिए माफी पर साइन किए हैं.
इसके आगे राष्ट्रपति ने कहा कि जिस दिन से मैंने पदभार संभाला है. मैंने कहा है कि मैं न्याय विभाग के फैसले लेने में हस्तक्षेप नहीं करूंगा. मैंने अपनी बात का मान रखा है, जबकि मैंने देखा है कि मेरे बेटे पर गलत तरीके से मुकदमा चलाया जा रहा है.
राष्ट्रपति ने कही ये बात
जब तक अपराध में बंदूक का इस्तेमाल में न हो. स्ट्रॉ परचेजर के तौर पर हथियार खरीदने जैसे बिना किसी फैक्टर के लोगों पर केवल इस आधार पर कभी भी गंभीर आरोप नहीं लगाए जाते कि उन्होंने बंदूक का फॉर्म कैसे भरा था. जो लोग एडिक्शन के कारण टैक्स भरने में देरी करते थे, लेकिन बाद में इंटरेस्ट और पैनल्टी के साथ उन्हें वापस कर देते थे, उन्हें आम तौर पर नॉन क्रिमिनल रेजोल्यूशन दिए जाते हैं.
'मैंने ऐसा क्यों किया ये लोग समझेंगे'
अपने इस बयान में जो बाइडेन ने कहा कि जो भी लोग इस केस को फॉलो कर रहे हैं. उन्हें यह समझ आ जाएगा कि मेरे बेटे को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने इस वीकेंड ही यह निर्णय ले लिया था. साथ ही, मुझे यह उम्मीद है कि अमेरिका के लोग समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने ऐसा क्यों किया.
क्या है मामला?
यह साफ है कि हंटर के साथ अलग तरह से व्यवहार किया गया. हंटर बाइडेन पर टैक्स से जुड़े नौ आरोप लगाए गए, जिनमें तीन गंभीर अपराध भी शामिल थे.उन पर आरोप है कि वह 2016 से 2019 तक कम से कम 1.4 मिलियन डॉलर का फेडरल टैक्स नहीं दे पाए. साथ ही, गलत रिटर्न भी फाइल किया है. उन्हें नशीले पदार्थों का सेवन करते समय बंदूक रखने से संबंधित तीन फेडरल गन चार्ज में भी दोषी ठहराया गया था. ये आरोप हंटर पर उनके ड्रग्स की लत के हिस्ट्री के कारण लगाया गया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने बंदूक खरीदते समय अपने ड्रग्स के उपयोग के बारे में झूठ बोला था.
जो बाइडेन ने माफी देने से किया था इनकार
2020 में जो बाइडेन की जीत के बाद हंटर बाइडेन ने यह खुलासा किया था कि वह दिसंबर 2020 में फेडरल इन्वेस्टिगेशन के दायरे में थे. हालांकि, जून में जो बाइडेन ने इस मामले में माफी और सजा की कमी जैसी किसी भी संभावना से इंकार किया था.