Begin typing your search...

एयर डिफेंस सिस्टम का खात्मा! ईरान पर हमला कर इजरायल ने बदले में मचाई तबाही

इजराइल ने ईरान पर हमला करके तबाही मचाई है. हालांकि इस हमले के बाद होने वले नुकसान से ईरान इंकार कर रहा है. लेकिन सामने आई तस्वीरें कुछ और कहती नजर आ रही है. हमले को लेकर ईरान का कहना है कि समय रहते हुए हम हमले का जवाब देने में कामयाब हुए.

एयर डिफेंस सिस्टम का खात्मा! ईरान पर हमला कर इजरायल ने बदले में मचाई तबाही
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Oct 2024 2:29 PM IST

इजराइयल ने शनिवार को ईरान पर 100 से अधिक मिसाइलें दागते हुए बड़ा हमला किया है. इस हमले के बाद तबाही के मंजर के वीडियो भी सामने आया है. बताया गया कि इजरायल ने राजधानी तेहरान के करीब सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले में इजरायल ने ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल फ्यूल मिक्सिंग सेंटर को नष्ट किया है.

इतना ही नहीं ईरान के मिसाइलों के गोदाम को भी निशाना बनाते हुए उसे नष्ट किया है. कहा जा रहा है कि इससे ईरान को भारी नुकसान पहुंचा है. इस अटैक के बाद ईरान की सेना का बयान भी सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि रडार सिस्टम डैमेज हुए हैं.

कितना पहुंचा नुकसान?

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार सुबह इजरायल ने ईरान को निशाना बनाया इस हमले में चार सैनिकों के मरने की जानकारी सामने आई. साथ ही रडार सिस्टम भी नष्ट हो गया है. अपने देश का पक्ष रखते हुए ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि हमने दिखा दिया कि अपने बचाव के लिए कोई कसर हमने नहीं छोड़ी है.

हमले का समय रहते दिया जवाब

वहीं ईरान के वायु सेना ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया रखी है. उन्होंने इजरायल द्वारा हमले की पुष्टी तो की लेकिन साथ ही ये भी कहा कि ईरान ने मजबूती के साथ इस हमले का सामना किया है. इसी दौरान सेना ने बताया कि उनके रडार सिस्टम को नुकसान पहुंचा है. लेकिन उचित समय पर इस हमले का जवाब देने में कामयाब हुए. जिसके कारण नुकसान काफी कम हुआ है.

खंडर में बदला, नुकसान से इंकार

भले ही ईरान की सेना इस हमले से हुए नुकसान को नकार रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिससे ये साफ दिखाई देता है कि जिस ठिकानों को टारगेट बनाया गया है. वहां इमारतें खंडर में बदल गईं. चारों ओर केवल धूल ही दिखाई दे रही है. बताया गया कि इमारत में जलने वाला फ्यूल मौजूद था. जिसके कारण वहां भीषण आग भी लगी और सब जलकर राख हो गया. इसके अलावा ईरान के गोदाम को भी नष्ट कर दिया गया.

अगला लेख