Israel Hezbollah War: आतंकी हमले से हिला दक्षिणी इजरायल, IDF ने गाजा पट्टी में मस्जिद को उड़ाया, जानिए तबाही पर नया Update
Israel Hezbollah War: गाजा पट्टी में एक मस्जिद पर इजरायली हमले में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. इजरायल ने उत्तरी गाजा और दक्षिणी बेरूत में बमबारी तेज कर दी है. वहीं दक्षिणी इजरायल में संदिग्ध आतंकवादी हमले में 1 की मौत और 11 घायल हो गए. हमलावर को मार गिराया गया है.

Israel Hezbollah War: दक्षिणी इजरायल के बीरशेबा शहर में रविवार 6 अक्टूबर 2024 को एक संदिग्ध गोलीबारी हमले में कई लोग घायल हो गए. यह हमला उस समय हुआ जब इजरायल, गाजा और लेबनान में उग्रवादी समूहों पर लगातार हमला कर रहा है. हालांकि, अब तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है.
इजराइल की राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा मैगन डेविड एडोम (MDA) ने पुष्टि की है कि हमलावर मारा गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला का घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है, जबकि आठ अन्य लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से एक की हालत मध्यम से गंभीर है.
इजरायल ने गाजा पट्टी में मस्जिद को उड़ाया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब इजरायल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में तनाव चरम पर है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को पहले इजरायली हवाई हमलों ने गाजा पट्टी में एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए. यह मस्जिद डेर अल-बलाह के केंद्रीय शहर में एक अस्पताल के पास स्थित है, जहां विस्थापित निवासियों को आश्रय दिया गया था.
विस्थापित लोग मस्जिद में शरण लिए हुए थे, जिस पर देर अल-बलाह के केंद्रीय शहर में मुख्य अस्पताल के पास हमला किया गया. शहर के पास विस्थापित लोगों को शरण देने वाले एक स्कूल पर हुए हमले में चार और लोग मारे गए. इजरायली सेना ने बिना कोई सबूत दिए कहा कि दोनों हमले आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए.
इजरायली का दावा- आतंकवादियों को बनाया निशाना
इजरायली सेना ने कहा कि हमले आतंकवादियों को निशाना बनाकर किये गये, लेकिन उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया. इसने उत्तरी गाजा में खास तौर पर घनी आबादी वाले शरणार्थी शिविर जबालिया में अपने सैन्य अभियान को भी तेज कर दिया है. हमास और अन्य उग्रवादी गुटों की ओर से जारी रॉकेट हमलों के जवाब में इजरायल की व्यापक प्रतिक्रिया के तौर पर जमीनी और हवाई हमले जारी हैं.
इजरायल पर हमले के एक साल बाद भी इजरायल गाजा में हमास से लड़ रहा है और उसने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ एक नया मोर्चा खोल दिया है. अब वह गाजा में जमीनी हमले के लिए पूरी तरह से तैयार है और युद्ध शुरू होने के बाद से सीमा पर इजरायल के साथ गोलीबारी कर रहा है. पिछले हफ्ते तेहरान के इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला करने के बाद इजरायल ने ईरान पर भी हमला करने की ठान ली है.