Begin typing your search...

लेबनान में इजरायल का जमीनी हमला आसान नहीं! 2006 में हुआ था बुरा हाल

Israel-Lebanon War: 1982 में लेबनान में इजरायल के पहले हमले को भी फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) की ओर से उत्पन्न खतरे को नष्ट करने के उद्देश्य से एक छोटा मिशन के रूप में देखा गया था. हालांकि, इसका परिणाम दक्षिणी लेबनान पर 18 साल तक चले कब्जे और एक लंबे युद्ध के रूप में सामने आया था. एक बार फिर इजरायल, लेबनान में जमीनी युद्ध के लिए तैयार है. हालांकि, 2006 का युद्ध इजरायल के लिए आज भी एक सबक है.

लेबनान में इजरायल का जमीनी हमला आसान नहीं! 2006 में हुआ था बुरा हाल
X
Israel-Lebanon War
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 2 Oct 2024 3:14 PM

Israel-Lebanon War: लेबनान पर इजरायल के जमीनी हमले की तैयारी उसे अपने अतीत में मिली हार की याद भी दिला रहा है. हालांकि अब समय और दौर काफी बदल गया है. ये वो वक्त था जबा इजरायल में जोश तो था लेकिन पूरी तैयारी के बिना ही लेबनान में कदम रखा था तो उसे भारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जई हालेवी ने अपने सैनिकों को 2006 से सीखे गए सबकों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया है.

इजरायल और लेबनान के बीच जुलाई 2006 में एक महीने तक भीषण लड़ाई चली थी, जहां इजरायल को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हिजबुल्लाह के लड़ाके एक के बाद घात लगाए इजरायल के टैंकों पर हमला कर रहे थे. इस युद्ध में इजरायल के कम से कम 20 टैंक नष्ट हो गए और 121 सैनिक मारे गए. इजरायल का मानना था कि ये युद्ध बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया.

PM नेतन्याहू ने बताया युद्ध का उद्देश्य

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस युद्ध का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना कि हिजबुल्लाह अब इजरायलियों के लिए खतरा पैदा न कर सके, विशेष रूप से उन विस्थापित समुदायों के लिए, जिन्हें सरकार वापस घर भेजना चाहती है. अल जज़ीरा के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि उनकी सरकार शायद इस समूह की घरेलू मैदान पर लड़ने की क्षमता को कम करके आंक रही है और इस बात का जोखिम भी कम कर रही है कि इजरायल, लेबनान में एक और लंबे युद्ध में फंस सकता है.

इजरायली सेना ने लगभग दो दशक बाद मंगलवार को दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ जमीनी अभियान शुरू करने की घोषणा की. इस अभियान के लिए इजरायल सैनिक टैंकों और हथियार के साथ पूरी तरह तैयार है. उनकी तैयारी को देखने से लग रहा है कि वह लेबनान पर लंबे समय तक आक्रमण के लिए खुद को तैयार कर रहा है.

हालांकि, लेबनानी ने इजरायली सैनिकों की एंट्री को लेकर इनकार किया है. लेबनानी समूह ने बार-बार वादा किया है कि अगर इजरायल गाजा पर साल भर से चल रहे युद्ध को समाप्त कर देता है तो वह सभी शत्रुता को समाप्त कर देगा. युद्ध के कारण 100,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

अगला लेख