Begin typing your search...

इजराइली संसद के बाहर सेना और बंधकों के परिजनों के बीच जूतम-पैजार, चिल्लाते दिखे PM; Video वायरल

इजराइल की संसद का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग धक्का-मुक्की करते हुए एक दूसरे पर लात घूंसों से वार करते हुए नजर आए. बताया गया कि ये लोग संसद के अंदर घुसना चाहते थे लेकिन जब रोक दिया गया तो विवाद खड़ा हुआ. हिंसा का वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

इजराइली संसद के बाहर सेना और बंधकों के परिजनों के बीच जूतम-पैजार, चिल्लाते दिखे PM; Video वायरल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 4 March 2025 5:14 PM IST

इजराइल की संसद का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नेतन्याहू जोर-जोर से चीखते चिल्लाते नजर आए. जानकारी के अनुसार यह वीडियो उस दौरान का है जब हमास हमले में शिकार हुए लोगों के परिजनों ससंद में हमला कर दिया था. बताया गया कि यह लोग नारेबाजी करते हुए संसद के अंदर किसी भी तरह घुसना चाहते थे.

क्योंकि संसद के बाहर सुरक्षा काफी टाइट होती है तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें अदंर घुसने नहीं दिया. अब जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने पीड़ितों को परिजनों को रोका तो वो भड़क उठे. यहां तक की मामला हिंसा तक पहुंच गया. वीडियो में देखा गया कि धक्कामुक्की की गई. सिक्योरिटी कर्मियों ने लोगों को रोकने के कई प्रयास किए यहां तक उनपर हमला भी किया. उनपर लात घूंसे बरसाए गए और संसद से बाहर निकाल दिया गया.

हमले में कई लोग घायल

इस धक्कामुक्की में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है. उनका इलाज जारी है. जिस दौरान बहस और हिंसा हुई उस दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. आपको बता दें कि जिस दौरान यह हिंसा हुई उस समय इजराइली पीएम नेतन्याहू भाषण दे रहे थे. इस कारण पीएम भी मौके पर ही मौजूद थे. गुस्साए भीड़ पर पीएम चिल्लाते दिखे और कुछ लोगों पर जमकर गुस्सा निकाला गया.

कौन थे ये लोग?

मिली जानकारी के अनुसार ये वहीं लोगों के परिजन थे. जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 हमले में आतंकवादियों द्वारा किडनैप कर लिया गया था. इनमें से 8 लोगों की मौत हो गई थी. इन्हीं लोगों के रिश्तेदार इस हिंसा में शामिल थे. बताया गया कि ये लोग हमास से बेंजामिन नेतन्याहू सरकार की डील को लेकर नाराज हैं. ऐसी भी कई जानकारी सामने आई कि लोगों में नाराजगी है हमास हमले के बावजूद उनसे डील कर ली गई. कहा जा रहा है कि सरकार द्वारा की गई डील लोगों की नाराजगी का कारण बनी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख