Begin typing your search...

ड्रूज को छुओगे तो जला देंगे राजधानी! इजरायल के हमले ने तोड़ी सीरिया की कमर, फिर भड़क सकता है गृहयुद्ध?

इज़राइल के भीषण हवाई हमलों ने सीरिया की राजधानी दमिश्क सहित कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया. ड्रूज-बहुल स्वेदा शहर में ड्रूज और बैदोइन समुदायों के बीच झड़पों के बाद सीजफायर लागू हुआ, लेकिन ड्रूज समुदाय ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया. इज़राइल ने चेताया कि यदि सीरियाई सेना नहीं हटी, तो जवाबी कार्रवाई और तेज होगी.

ड्रूज को छुओगे तो जला देंगे राजधानी! इजरायल के हमले ने तोड़ी सीरिया की कमर, फिर भड़क सकता है गृहयुद्ध?
X
( Image Source:  X/PeninsulaQatar )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 17 July 2025 6:38 AM

इज़रायल के ताबड़तोड़ हवाई हमलों ने सीरिया की सैन्य और प्रशासनिक संरचना को बुरी तरह झकझोर दिया है. इज़रायली एयरफोर्स ने राजधानी दमिश्क समेत कई शहरों पर निशाना साधते हुए 160 से अधिक ठिकानों पर हमले किए. स्वेदा शहर की ओर बढ़ रही सीरियाई सेना की टुकड़ी पर हमला कर इज़रायल ने कई टैंक भी तबाह कर दिए. अब इन हमलों के बाद स्वेदा में आंशिक शांति की बात की जा रही है.

ड्रूज बहुल स्वेदा शहर में चार दिनों तक ड्रूज और बैदोइन समुदायों के बीच हिंसक झड़पों में करीब 300 ड्रूज नागरिकों की मौत का दावा किया गया है. स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीरियाई सुरक्षा बलों ने भी ड्रूज समुदाय पर हमले किए. इस पृष्ठभूमि में इज़रायल ने सीरिया बॉर्डर पर स्थिति बिगड़ते ही कार्रवाई की और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया.

निशाने पर दमिश्क में बड़े सैन्य ठिकाने

इज़रायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि दमिश्क स्थित सीरियाई जनरल स्टाफ कमांड और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित एक अन्य सैन्य केंद्र पर हमले किए गए. IDF के मुताबिक, ये वही स्थान हैं जहां से स्वेदा में सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए गए थे. इज़रायल की रणनीति स्पष्ट थी कि स्वेदा की स्थिति को और न बिगड़ने दिया जाए.

सीजफायर की घोषणा

सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्वेदा में युद्धविराम लागू कर दिया गया है. सरकार की ओर से इलाके में सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की जा रही हैं. ड्रूज नेता शेख यूसुफ जार्बू ने अरबी मीडिया में वीडियो संदेश जारी कर कहा कि सड़कों की सुरक्षा राज्य बलों के हाथ में होगी, और सभी प्रशासनिक संस्थान फिर से काम शुरू करेंगे. एक संयुक्त जांच समिति बनाई जाएगी और बंदियों की रिहाई भी की जाएगी.

संघर्ष क्यों जारी रखना चाहता है ड्रूज समुदाय?

हालांकि, ड्रूज समुदाय के बीच सीजफायर को लेकर मतभेद उभर आए हैं. आधिकारिक ड्रूज पेज पर जारी बयान में कहा गया है कि वे आतंक फैलाने वाली गिरोहों से तब तक लड़ते रहेंगे जब तक स्वेदा को पूरी तरह मुक्त नहीं कर दिया जाता. शेख हिकमत अल हिजरी ने भी समझौते का विरोध करते हुए साफ कर दिया है कि वे संघर्ष जारी रखेंगे.

सीरियाई सेना को कितना हुआ नुकसान?

इज़रायली हमलों में सीरियाई सेना को भारी क्षति पहुंची है. दर्जनों सैन्य वाहन नष्ट हुए हैं, और कई ठिकानों पर बमबारी से ढांचा तबाह हो गया है. स्वेदा में अब भी सेना की तैनाती है, मगर IDF लगातार चेतावनी दे रहा है कि यदि सेना ने पीछे हटने में देरी की तो हमले और तेज किए जाएंगे.

इज़राइल ने क्यों दी चेतावनी?

इज़रायल के विदेश मंत्री इज़राएल कैट्ज़ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सीरियाई सेना ने ड्रूज बहुल क्षेत्रों से पीछे नहीं हटाया गया, तो IDF की प्रतिक्रिया और भी आक्रामक होगी. उन्होंने कहा कि इज़रायल किसी भी सूरत में ड्रूज समुदाय को अकेला नहीं छोड़ेगा और यदि आवश्यक हुआ तो सीरियाई शासन के खिलाफ व्यापक सैन्य कार्रवाई की जाएगी.

बनी हुई है स्थिति की गंभीरता

युद्धविराम की घोषणा के बावजूद ज़मीन पर शांति स्थापित होना अब भी चुनौतीपूर्ण लग रहा है. ड्रूज समुदाय के भीतर असहमति और इज़रायली चेतावनियों के बीच सीरिया में हालात अभी भी विस्फोटक बने हुए हैं. क्षेत्रीय समीकरणों और सैन्य तनाव को देखते हुए, यह संघर्ष फिलहाल थमता नहीं दिखता है, बल्कि यह एक लंबी टकराव की शुरुआत हो सकती है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख