Begin typing your search...

आयरलैंड में 6 साल की बच्ची पर हमला, राष्ट्रपति बोले- भारतीयों पर हमले बर्दाश्त नहीं; भारतीय दूतावास ने जारी की इमरजेंसी हेल्पलाइन

आयरलैंड में भारतीय समुदाय पर बढ़ते हमलों को लेकर आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने भारतीयों के योगदान को देश के लिए 'समृद्धि और उदारता का स्रोत' बताते हुए हालिया हमलों को आयरलैंड के मूल्यों के खिलाफ बताया. हाल में 6 साल की भारतीय बच्ची समेत कई भारतीयों पर नस्लीय हमले हुए हैं, जिसके बाद भारतीय दूतावास ने सलाह और इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी की है. उप-प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए हिंसा की निंदा की.

आयरलैंड में 6 साल की बच्ची पर हमला, राष्ट्रपति बोले- भारतीयों पर हमले बर्दाश्त नहीं; भारतीय दूतावास ने जारी की इमरजेंसी हेल्पलाइन
X
( Image Source:  Social Media )

Irish President Michael D Higgins statement on Indian community attacks: आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी हिगिंस ने देश में भारतीय मूल के लोगों पर बढ़ते हमलों की कड़ी निंदा की है. मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने आयरलैंड में भारतीय समुदाय के योगदान के लिए 'गहरी कृतज्ञता' व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा, नर्सिंग, देखभाल सेवाओं, संस्कृति, व्यापार और उद्योग जैसे क्षेत्रों में इस समुदाय ने आयरलैंड के जीवन को समृद्ध किया है.

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल डी हिगिंस ने हाल ही में भारतीयों पर हुए हमलों को 'घृणित' बताया और कहा कि यह आयरलैंड के मूल्यों के खिलाफ है. उनका कहना था कि चाहे यह उकसावे अज्ञानता से आएं या दुर्भावना से, इनका नुकसान स्वीकार करना जरूरी है, क्योंकि ऐसे कृत्य हम सभी को कमजोर करते हैं और भारतीय समुदाय के अमूल्य योगदान को ढक देते हैं.


6 साल की भारतीय बच्ची पर बच्चों के समूह ने किया हमला

यह बयान उस समय आया है, जब हाल ही में 6 साल की भारतीय बच्ची पर बच्चों के एक समूह ने हमला कर उसे निजी अंगों पर चोट पहुंचाई. जुलाई में कम से कम तीन हमले भारतीयों पर हुए, जिनमें उन्हें भीड़ द्वारा बेरहमी से पीटा गया.



आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय से की मुलाकात

इससे पहले आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उनके सकारात्मक योगदान की सराहना की और हालिया हिंसक एवं नस्लभेदी हमलों की निंदा की. बढ़ते हमलों के बाद डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी और इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी की है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख