Begin typing your search...

भारत के साथ दोस्ती पर ईरान की बौखलाहट, आखिर क्यों लग रही है मिर्ची? इजरायल ने भी कसा तंज

ईरान के सुप्रिम लीडर ने अयातुल्ला अली खामेनेई ने भारत के खिलाफ हाल में बयान दिया था. अब इसकी वजह सामने आई है. वहीं इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने भी ईरान पर निशाना साधा है.

भारत के साथ दोस्ती पर ईरान की बौखलाहट, आखिर क्यों लग रही है मिर्ची? इजरायल ने भी कसा तंज
X
Credit- ANI

Ayatollah Ali Khamenei: ईरान के सुप्रिम लीडर ने अयातुल्ला अली खामेनेई ने भारत के खिलाफ हाल में बयान दिया था. उन्होंने भारत के मुसलमानों की तुलना म्यांमार से की. जिसके बाद से भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान को करारा जवाब दिया था. इस बीच खामेनेई ने ऐसा बयान क्यों दिया जिसकी वजह सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम एशिया में भारत का रुख इजराइल की ओर है. इससे ईरान के तेल व्यापार को नुकसान हो रहा है. ईरान के साथ तेल आयात में भारत देरी हो रही है. माना जा रहा है कि इसी वजह से खामेनेई ने भारत के खिलाफ बयान दिया होगा.

मामले पर पर इजरायल का रुख

इजरायल ने अली खामेनेई ने भारत में मुसलमानों की स्थिति पर दिए बयान की निंदा की है. इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने कहा कि भारत में मुसलमानों के पास आजादी है जो कि ईरान में नहीं है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, आप अपने ही लोगों के हत्यारे और अत्याचारी हैं. मैं आशा करता हूं कि ईरान के लोग जल्द आजाद होंगे.

तेल व्यापार पर हो रहा असर

भारत ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीद रहा है. पश्चिम एशिया में तनाव होने के बाद से इस साल ईरान से तेल आयात की योजना पर रोक लगा दी गई थी. ईरान और भारत के रिश्ते मजबूत हैं, लेकिन तेल के आयात में देरी होने के कारण भारत इजराइल से तेल खरीदने लगा. भारत के इस फैसले से ईरान नाराज है.

व्यापार पर असर

विदेश मंत्रालय के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत और ईरान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.23 बिलियन डॉलर का हुआ था, लेकिन अप्रैल 2023 से जुलाई के बीच दोनों देशों के बीच 660.70 मिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है. जो कि पहले की तुलना में कम है.

खामेनेई ने की थी टिप्पणी

अली खामेनेई ने हाल ही में कहा था कि भारत को उन देशों की कैटेगरी में रखा, जहां पर मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहे हैं. विश्व के मुसलमानों से मुस्लिम आबादी की रक्षा करने के लिए एकजुट होने को कहा. उनके बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा हमारे देश पर टिप्पणी करने से पहले ईरान को अपने देश में झांक लेना चाहिए.

अगला लेख