Begin typing your search...

ईरान के पास रूस का YAK 130, क्यों टेंशन में इजरायल और अमेरिका?

ईरान ने अपने सैन्य अभ्यास में YAK 130 फाइटर जेट का प्रदर्शन कर दुनिया के ताकतवर मुल्कों को अपनी हवाई ताकत का दीदार करा दिया है. ईरान के YAK 130 फाइटर जेट की ताकत फिर अमेरिका और इजरायल की परेशानी का सबब भी पता चल जाएगा.

ईरान के पास रूस का YAK 130, क्यों टेंशन में इजरायल और अमेरिका?
X
( Image Source:  Social Media: X (Iran Defense) )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 March 2025 4:38 PM IST

ईरान ने अपने सैन्य अभ्यास में YAK 130 फाइटर जेट का प्रदर्शन कर दुनिया के ताकतवर मुल्कों को अपनी हवाई ताकत का दीदार करा दिया है. सबसे ताकतवर देश अमेरिका, ईरान की इस हवाई ताकत का नमूना देख जरूर परेशान होगा. तो पहले जान लेते हैं, ईरान के YAK 130 फाइटर जेट की ताकत फिर अमेरिका और इजरायल की परेशानी का सबब भी पता चल जाएगा.

फाइटर जेट YAK 130 की खूबियां

फाइटर जेट YAK 130 को रूस ने बनाया है. ईरान ने रूस से पिछले साल 12 फाइटर जेट को खरीदा था. मूल रूप से रूस का ये फाइटर जेट, एक ट्रेनर फाइटर जेट है. जो रूस के आधुनिक लड़ाकू जेट Su-35 और Su-57 को उड़ाने की ट्रेनिंग देता है. हलांकि YAK 130 अपने आप में युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.

याक-130 में कई ऐसी खूबियां हैं, जो इसे एक बेहतरीन ट्रेनर फाइटर जेट बनाती हैं.

एडवांस फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम

YAK 130 में एक डिजिटल फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम है जो पायलट को ज्यादा कंट्रोल देता है. इसका डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर कंट्रोल सिस्टम इस जेट को तेजी से उड़ाने में सक्षम है. यह जेट 42 डिग्री तक के कोण पर भी हमला करने में पूरी तरह से सक्षम है. इस कारण से यह जेट अपने सबसे नजदीकी खतरों से भी बच सकता है. इसे उड़ाने वाले पायलट के हेमलेट में माउंटेड टारगेट डिज़ाइनर और एक OSA रडार शामिल है जो एक साथ आठ ठिकानों को ट्रैक करने की ताकत रखता है.

पायलट की सुरक्षा

YAK 130 को आधुनिक सुरक्षा सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है. जिसमें एक इजेक्टेबल सीट सिस्टम शामिल है, जो पायलट को विषम परिस्थितियों में सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की क्षमता रखता है.

अत्याधुनिक एवियोनिक्स

YAK 130 में आधुनिक एवियोनिक्स और सिम्युलेटर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. जिससे यह पायलटों को युद्ध स्थितियों में असल तस्वीर दिखा सकता है. इसमें एक मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले (MFD) और डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम है. जो युद्ध की स्थिति में बेहद जरूरी माना जाता है.

फाइटर जेट YAK-130 की रफ्तार

फाइटर जेट YAK-130 लगभग 1050 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. इसके साथ ही यह फाइटर जेट 12,000 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी रेंज की बात करें तो लगभग 1,000 किलोमीटर तक ये मार कर सकता है, दो इंजन होने की वजह से यह 5-6 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है.

हथियारों से लैस YAK-130

YAK-130 भले ही ट्रेनर विमान हो लेकिन हल्के हमलावर के रूप में घातक काम करता है. रॉकेट हो या बम या फिर एयर-टू-ग्राउंड मिसाइल्स, ये फाटर जेट इन सभी तरह के हथियार को लेकर उड़ान भर सकता है. इस फाइटर जेट से हवा से हवा में और हवा से जमीन पर युद्ध लड़ा जा सकता है.

विमान की वनावट

इस फाइटर जेट की लंबाई 12.13 मीटर है और चौड़ाई 9.56 मीटर है. इसकी ऊंचाई 4.8 मीटर और बिना हथियार के इसका वजन 5,500 किलोग्राम है. हथियारों के साथ इसका वजन 9,000 किलोग्राम हो जाता है. इतना वजन लेकर यह जेट मिनटों में टेक-ऑफ कर सकता है.

अमेरिका और इजरायल क्यों परेशान?

ईरान और इजरायल परंपरागत शत्रु हैं और पिछले दिनों दोनों ने एक दूसरे पर हमला भी किया था. ईरान ने जहां इजरायल पर 200 मिसाइलें दागी थीं तो वहीं इजरायल ने ईरान के सैन्‍य ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. हिज़्बुल्लाह और हमास जैसे आंतकी संगठन को ईरान का ही प्राक्‍सी माना जाता है जो इजरायल पर हमले करते रहते हैं. इस वजह से भी दोनों देशों में दुश्मनी रहती है. ऐसे में अगर ईरान की एयर फोर्स मजबूत होती तो इजरायल को टेंशन जरूर होगी. वहीं ईरान की अमेरिका से भी नहीं बनती और इजरायल अमेरिका का मित्र देश है और उसकी सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहता है. ऐसे में उसकी टेंशन बढ़ना भी लाजमी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख