Begin typing your search...

दहशत में ईरान! जवाबी कार्रवाई की धमकी, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, इजरायल ने भी कह दी ये बात

Israel-Iran War: ईरान ने कहा कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम के इलाकों में इजरायली हमलों को रोक दिया है. इसके साथ ही इस हमले की जवाब की बात कही गई है. इजरायल ने साफ कर दिया है कि उसके देश पर आगे भी अगर कोई हमला होता है तो वह तेज कार्रवाई करेगा.

दहशत में ईरान! जवाबी कार्रवाई की धमकी, मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, इजरायल ने भी कह दी ये बात
X
Israel-Iran War
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Oct 2024 11:44 AM IST

Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान पर कार्रवाई करते हुए राजधानी तेहरान पर शनिवार की सुबह-सुबह जमकर हमला किया. ये हमला मिडिल ईस्ट में एक बार फिर से तनाव की स्थिति बन रही है. इजरायल का दावा है कि इजरायल ने ये हमले 1 अक्टूबर को अपने ऊपर लगभग 200 दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के बदले में किया है. ये हमला ईरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया.

IDF प्रवक्ता डैनियल हैगरी हमले की जानकारी देते हुए कहा, 'मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि हमने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमलों के लिए बदला ले लिया है. हमने ईरान में सैन्य ठिकानों पर लक्षित और सटीक हमले किए. इससे इजरायल के ऊपर आगे का खतरा टला है. IDF ने अपना मिशन पूरा कर लिया है. अगर ईरान ने दोबारा ऐसी गलती की तो हम जवाब देने के लिए बाध्य होंगे.'

इजरायल को धमकी देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे -IDF

IDF ने आगे कहा, 'हमारा संदेश स्पष्ट है कि जो लोग इजरायल को धमकी देते हैं और हमें घसीटना चाहते हैं, उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. आज हमने दिखाया कि हम अपनी क्षमता और संकल्प दोनों के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम इजरायल और इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह से तैयार हैं.'

जवाबी हमले के मोड में ईरान

ईरान ने दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्टम ने तेहरान, खुजेस्तान और इलम प्रांतों में सैन्य ठिकानों पर इजरायली हमलों को रोक दिया. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इजरायल के सार्वजनिक प्रसारक ने पुष्टि की कि तीन हमलों के बाद अभियान समाप्त हो गया है. ईरान ने ये भी बताया कि वह इजरायल के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है.

इजरायली हमलों पर अमेरिका ने क्या कहा?

ईरान पर हमले के बाद अमेरिका ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सैवेट ने कहा, 'इजरायल के लिए ये हमला सेल्फ डिफेंस का हिस्सा है. 1 अक्टूबर को इजरायल के खिलाफ ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में ईरान में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इसके अलावा एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इजरायल ने ईरान में टारगेट पर हमलों से पहले अमेरिका को इसकी सूचना दी थी, लेकिन वह ऑपरेशन में शामिल नहीं था.'

अगला लेख