Begin typing your search...

खामेनेई ने नसरल्लाह की याद में पढ़ी नमाज, कहा- मिसाइलें अभी और भी बरसेंगी; पढ़ें Burning बोल

ईरान से सुप्रीम लीडर खामेनेई पहली बार सामने आए हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई को सीक्रेट जगह शिफ्ट कर दिया गया था।

खामेनेई ने नसरल्लाह की याद में पढ़ी नमाज, कहा- मिसाइलें अभी और भी बरसेंगी; पढ़ें Burning बोल
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 4 Oct 2024 6:47 PM IST

ईरान से सुप्रीम लीडर खामेनेई पहली बार सामने आए हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं। हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद सुप्रीम लीडर खामेनेई को सीक्रेट जगह शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, ईरान के विदेश मंत्री लेबनानी अधिकारियों से मिलने के लिए बेरूत पहुंचे हैं। वह इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही इज़राइल ने लेबनान की सीमा से लगे 20 से अधिक शहरों को खाली करने की चेतावनी दी है। अभी ईरान से सुप्रीम लीडर खामेनेई लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

  • खामेनेई ने कहा कि 7 अक्टूबर को जो हमने हमला किया वो बिल्कुल जायज था। मुस्लिम देशों का सिर्फ एक ही दुश्मन है। हमने इजरायल को लेबनान से भगाया था।
  • सैय्यद हसन नसरल्लाह सत्य के सेनानियों के लिए आश्वासन और साहस लेकर आए। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव का दायरा लेबनान, ईरान और अरब देशों में और आगे बढ़ गया है। अब उनकी शहादत से उनका प्रभाव और भी बढ़ जाएगा।
  • हाल ही में इज़राइल ने जो आतंकवादी नेताओं की हत्या की है, उसके बावजूद तेहरान के साथ जुड़े सशस्त्र समूह 'पीछे नहीं हटेंगे'। खामेनेई ने जोर देकर कहा, "क्षेत्र में प्रतिरोध इन शहादतों से पीछे नहीं हटेगा और जीतेगा।"
  • नसरल्लाह और सैय्यद अब्बास मौसवी जैसी प्रमुख हस्तियों के नुकसान पर निराश न हों, अपने प्रयासों को बढ़ाएं और दुश्मनों से डटकर खड़े हों और उसे हराएं।
  • अरब के मुस्लमान साथ दें, हम मुसलमानों के साथ खड़े रहेंगे, जो मुमकिन होगा वो करेंगे। ईरान ने इजरायल को मिसाइल से जवाब दिया है, आप सब लेबनान और फिलिस्तीन का साथ दें।


  • नसरल्लाह और सैय्यद अब्बास मौसवी जैसी प्रमुख हस्तियों के नुकसान पर निराश न हों, अपने प्रयासों को बढ़ाएं और दुश्मनों से डटकर खड़े हों और उसे हराएं।
  • हम दुश्मन के मंसूबे को नाकाम करेंगे, ईरान सुप्रीम लीडर ने कहा कि वो सिर्फ हमारे दुश्मन नहीं हैं। ये फिलिस्तीन और यमन के भी दुश्मन हैं। ईरान से लेबनान तक के मुस्लिम एक हो जाएं।
  • ईरान की राजधानी तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में नमाज का आयोजन किया गया। इस दौरान ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने कहा कि मुसलमान एकजुट रहे और अल्लाह के बताए रास्ते से न हटें।
अगला लेख