Begin typing your search...

'अमेरिका-इजरायल को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब', आखिर क्यों बौखला गया ईरान?

ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायली हमले पर प्रतिक्रिया दी और कहा ईरानी लीडर ने कहा कि इस हमले का वह मुंह तोड़ जवाब देंगे. इसकी तैयारी भी जारी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और ज़ायोनी शासन (इज़राइल) दोनों दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे ईरान और प्रतिरोध मोर्चे के खिलाफ जो कर रहे हैं.

अमेरिका-इजरायल को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब, आखिर क्यों बौखला गया ईरान?
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 3 Nov 2024 12:35 PM IST

ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्ला अली खामेनेई ने पिछले महीने के अंत में इजराइल द्वारा किए गए ईरानी सैन्य स्थलों को निशाना बनाए जाने पर इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका को "मुंह- तोड़" प्रतिक्रिया देने का वादा किया है. खामेनेई ने ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों का जिक्र करते हुए कहा, अमेरिका और ज़ायोनी शासन (इज़राइल) दोनों दुश्मनों को पता होना चाहिए कि वे ईरान और प्रतिरोध मोर्चे के खिलाफ जो कर रहे हैं. उसके लिए उन्हें निश्चित रूप से कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी. जिसमें हमास और हिजबुल्लाह शामिल हैं.

इसी कड़ी में ईरान के सरकारी प्रेस टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में 1979 में अमेरिकी दूतावास पर कब्जे की बरसी मनाई जा रही थी. उस समय शनिवार को छात्रों के साथ बैठक में आयातुल्लाह ने यह बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हम ईरान को इस अहंकार के खिलाफ खड़े होने के हर जरुरी प्रयास कर रहे हैं. फिर चाहे वो सैन्य की तैयारी हो, हथियार या फिर राजनीतिक कार्यों के संदर्भ में बात हो.

ईरान बढ़ाएगा मिसाइल की सीमा

वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह ईरान ने कहा कि अगर इस्लामी गणतंत्र ईरान को अस्तित्व संबंधी ख़तरे का सामना करना पड़ता है,तो वो अपनी मिसाइलों की सीमा में वृद्धि कर सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि हम अनिवार्य रूप से सैन्य की पॉलिसी को भी बदल देंगे. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि ईरान न्यूक्लीयर बनाने में भी सक्षम है.

इजरायल ने दिया हमले का जवाब

एक अक्टूबर को ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइलें दागते हुए हमला किया गया था. इस हमले का जवाब इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरानी सेना के सैन्य को टारगेट करते हुए बमबारी की थी. इस हमले में चार ईरानी सैनिक भी मारे गए थे. वहीं इजराइल ने ये भी दावा किया था कि इस हवाई हमले में ईरान की मिसाइल और वायु रक्षा क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसी हमले की प्रतिक्रिया देने की कसम ईरान का सुप्रीम लीडर खा रहा है.

अमेरिका की ईरान और उसके सहयोगियों को चेतावनी

वहीं अमेरिका ने पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैन्य विमानों के साथ हथियारों को तैनात करने की घोषमा की है. इन हथियारों में बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा विध्वंसक और लंबी दूरी के बी-52 बमवर्षक विमान शामिल हैं। जो कि सीधे-सीधे ईरान के लिए एक चेतावनी है क्योंकि वह और इस्राइल एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.

अगला लेख