Begin typing your search...

ईरान में अगवा हुए थे पंजाब के तीन युवक, पुलिस ने छुड़ाया; जानें तीनों के बारे में

Iran News: पिछले महीने पंजाब से तीन व्यक्ति दुबई-ईरान रूट होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही किडनैप हो गए. उनके परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. अब मामले पर एकशन लेने के बाद करीब एक महीने बाद वह वापस आ गए हैं.

ईरान में अगवा हुए थे पंजाब के तीन युवक, पुलिस ने छुड़ाया; जानें तीनों के बारे में
X
( Image Source:  @BalbirSinghMLA )

Iran News: ईरान से 3 भारतीय नागरिकों की लापता होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. पंजाब से तीन व्यक्ति दुबई-ईरान रूट होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वह अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचे ही नहीं. घर-परिवार सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू हुई और तीनों युवकों वापस लाया गया है. इसकी जानकारी ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम और ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने शेयर की है.

जानकारी के अनुसार, तीनों युवक पिछले महीने यानी मई में गायब हुई थे और एक महीने बाद तेहरान पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला. तीनों ऑस्ट्रेलिया में नौकरी के वादे पर ईरान पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अवैध डंकी मार्ग से भेजा गया था. इस घटना ने एक बार फिर ट्रैवल एजेंटों के कामकाज पर सवाल उठे हैं, जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करते हैं.

कौन हैं लापता हुए भारतीय युवक?

लापता युवक जिनमें हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) शामिल हैं. वह नौकरी करने का सपना लेकर घर से ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलते थे.

लापता होने के बाद उनके परिवारों को पाकिस्तानी फोन नंबरों से फिरौती की कॉल्स आने लगीं. उन्होंने पुलिस से शिकायत की इसके बाद जांच शुरू कर दी गई. ईरान सरकार ने इस घटना के बाद अवैध यात्रा एजेंटों के खिलाफ चेतावनी जारी की है.

ईरानी दूतावास का बयान

इससे पहले दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने इस संबंध में अहम जानकारी दी थी. दूतावास ने कहा था कि 3 भारतीय नागरिकों के लापता होने से संबंधित मामले की जांच ईरान के विदेश मंत्रालय के कॉन्सुलर विभाग को भेज दी गई है. तेहरान में भारत के दूतावास को भी विभाग से संपर्क करने को कहा गया था.

एजेंटों की गलती आई सामने

जांच में पता चला कि पंजाब के एक एजेंट ने तीनों को दुबई-ईरान रूट से ऑस्ट्रेलिया भेजने का वादा किया था. आरोपी एजेंट भी पंजाब के होशियारपुर का ही निवासी है. उसने कहा था कि वहां रहने के लिए युवकों को रहने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन 1 मई को ईरान पहुंचने के बाद उन्हें किडनैप कर लिया गया और पीड़ितों के परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई.

परिवार ने बताया कि धमकी मिली थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो बच्चों को मार दिया जाएगा. किडनैपर्स ने उनके फोटो और वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें वह घायल नजर आ रहे थे. उन्हें रस्सी से बांधकर रखा गया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख