Begin typing your search...

रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़, जेलेंस्की ने फिर उड़ाया पुतिन का क्राइमिया ब्रिज; Video

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही छाया युद्ध की रणनीति में एक और बड़ा हमला सामने आया है. यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी SBU (Security Service of Ukraine) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि उसने रूस और कब्जे में लिए गए क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर एक गोपनीय पानी के नीचे हमला किया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध में नया मोड़, जेलेंस्की ने फिर उड़ाया पुतिन का क्राइमिया ब्रिज; Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 3 Jun 2025 8:51 PM

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही छाया युद्ध की रणनीति में एक और बड़ा हमला सामने आया है. यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी SBU (Security Service of Ukraine) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि उसने रूस और कब्जे में लिए गए क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर एक गोपनीय पानी के नीचे हमला किया है.

1,100 किलो विस्फोटक से उड़ा पुल का अंडरवॉटर पिलर

SBU ने बताया कि इस ऑपरेशन की प्लानिंग कई महीनों से की जा रही थी. हमला मंगलवार सुबह अंधेरे में अंजाम दिया गया और इसके लिए 1,100 किलो (2,420 पाउंड) विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, जिससे ब्रिज के पानी के भीतर स्थित खंभों को नुकसान पहुंचाया गया.

रूस ने छिपाया हमला, 3 घंटे के लिए ब्रिज बंद

हालांकि, रूसी मीडिया और आधिकारिक स्रोतों ने हमले की पुष्टि नहीं की. उन्होंने केवल यह कहा कि सुबह 4 बजे से 7 बजे तक ब्रिज बंद रहा, लेकिन कोई कारण नहीं बताया गया. बाद में ब्रिज को ‘सामान्य संचालन’ में बताया गया.

वीडियो सबूत और पुरानी परंपरा

SBU ने हमले का वीडियो भी जारी किया जिसमें विस्फोट ब्रिज के खंभों के पास होते देखा जा सकता है. NDTV में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की, लेकिन यह नहीं कह पाया कि वीडियो कब शूट किया गया.

SBU ने यह भी जोड़ा कि यह हमला कोई पहली बार नहीं है- 2022 और 2023 में भी इसी ब्रिज को निशाना बनाया जा चुका है। “आज हमने यह परंपरा पानी के नीचे से जारी रखी,” उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा.

रूस का पलटवार: हमला नाकाम, ड्रोन से हुआ होगा

इस हमले के बाद रूसी सैन्य ब्लॉगर्स ने दावा किया कि यूक्रेन का हमला विफल रहा. उनका कहना है कि यह संभवतः यूक्रेनी समुद्री ड्रोन द्वारा किया गया हमला था. इसी सप्ताह की शुरुआत में यूक्रेन ने “स्पाइडर वेब” नाम से एक ऑपरेशन में रूस के गहरे इलाकों में स्थित एयरबेसों पर ड्रोन से हमला किया था, जिनमें परमाणु-सक्षम बमवर्षक विमान भी खड़े थे.

क्राइमिया ब्रिज क्यों है इतना अहम?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक यह क्राइमिया ब्रिज 19 किलोमीटर लंबा है और रूस तथा 2014 में कब्जा किए गए क्रीमिया को जोड़ता है. इस पुल से सड़क और रेल-दोनों की कनेक्टिविटी होती है और यह रूस के दक्षिणी सैन्य अभियानों के लिए जीवनरेखा माना जाता है.

अगला लेख