Begin typing your search...

इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, PM नेतन्याहू ने कहा- ईरान बहुत भारी कीमत चुकाएगा; अब तक के बड़े अपडेट्स

इज़राइल और ईरान के बीच वेस्ट एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है. इज़राइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन'के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हवाई हमला किया. जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इज़राइली ऊर्जा केंद्रों और लड़ाकू विमानों के ईंधन अड्डों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए. भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय दूतावास से संपर्क में रहने की सलाह दी है.

इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला, PM नेतन्याहू ने कहा- ईरान बहुत भारी कीमत चुकाएगा; अब तक के बड़े अपडेट्स
X

Iran Israel Conflict Latest Updates:ईरान और इजराइल के बीच लगातार तीसरे दिन रविवार को भी संघर्ष जारी रहा है. ईरान ने तेल अवीव और यरूशलम में बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसके बाद पूरे इजराइल में हवाई हमले के खतरे वाले सायरन बजने लगे. हालांकि, ईरानी हमले में किसी भी इजराइली नागरिक के घायल होने की कोई रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है. होम फ्रंट कमांड ने कहा कि लोग अब आश्रय स्थल से बाहर निकल सकते हैं.

ईरानी मीडिया ने कहा कि लड़ाई के तीसरे दिन तेहरान में स्थित केंद्रीय पुलिस मुख्यालय पर इजरायल ने ड्रोन से हमला किया, जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. यह हमला ग्रेटर तेहरान पुलिस कमांड पर किया गया.


बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दी चेतावनी

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ईरान को महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों की हत्या की बहुत भारी कीमत चुकानी होगी. यह कीमत जल्द वसूल की जाएगी. उन्होंने कहा, "मैं फिलहाल राहत‑दस्तों और होम फ्रंट कमांड के साथ घटनास्थल पर मौजूद हूं. समूचे इज़राइल की ओर से हम शोकाकुल परिवारों को अपनी संवेदना भेजते हैं और एक बार फिर हर नागरिक से अनुरोध करते हैं: निर्देशों का पालन करें—यही जीवन बचाता है."


नेतन्याहू ने कहा कि हम एक क्रूर दुश्मन के सामने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, जो हमारे विनाश की योजना बना रहा है. हमारे सैनिक और पायलट ईरान के आकाश पर अदम्य साहस के साथ अभियान चला रहे हैं. यह मुक्ति का युद्ध है. हम दुश्मन पर दोहरी चोट करेंगे और अंततः विजयी होंगे.

ईरान-इजराइल संघर्ष के अब तक के बड़े अपडेट्स

  • इजराइल की व्यापक बमबारी: 400 से अधिक लक्ष्यों पर हमला, नतांज़ एवं इस्फ़हान के परमाणु ठिकानों को भारी क्षति.
  • ईरान की जवाबी कार्रवाई: लगभग 200 ड्रोन व 10  बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, तेल अवीव‑यरूशलेम में अलार्म.
  • मानव‑क्षति: ईरान में 78 मृतक, 320 घायल; इज़राइल में 13 मृतक, 360 से अधिक घायल.
  • अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया: अमेरिका ने मिसाइल‑रक्षा में मदद दी, लेकिन सीधी भागीदारी से किया इनकार; ब्रिटेन ने इज़राइल की यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध की सलाह जारी की.

ताज़ा अपडेट्स

  • ्इजराइल ने पुष्टि की है कि उसने पूर्वोत्तर ईरान के मशहद हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है, जिसमें एक सैन्य ईंधन भरने वाले विमान को निशाना बनाया गया. इजराइली सेना ने इसे ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी का हमला बताया है.
  • ईरान ने नई मिसाइल बैराज दागी; पूरे इज़राइल में सायरन.
  • इजराइली सेना ने देश‑भर में शेल्टर निर्देश हटाए, ताज़ा ईरानी मिसाइल हमले से कोई बड़ा नुकसान नहीं.
  • ईरान ने शनिवार रात से रविवार रात तक इजरायल पर घातक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें बच्चों सहित कम से कम दस लोग मारे गए और लगभग 200 घायल हो गए.
  • रविवार को तड़के यरुशलम और तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन और धमाके सुनाई दिए,
  • इज़राइली ड्रोन ने तेहरान पुलिस मुख्यालय पर हमला; हल्की क्षति और कुछ पुलिसकर्मी घायल.
  • ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार‑शनिवार के इज़राइली हमलों में 128 लोगों की मौत हो गई, जबकि 900 लोग घायल हो गए
  • इज़राइल ने तेहरान व इस्फ़हान में 80से ज्यादा लक्ष्यों पर रात‑भर बमबारी करते हुए तेल डिपो ध्वस्त कर दिया, जिसे ईरान में ईंधन संकट छा सकता है.
  • UK ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए करते हुए अपने नागरिकों से इजराइल की यात्रा न करने की अपील की.
  • इज़राइली एयरस्पेस लगातार तीसरे दिन बंद रहा.
  • ईरान ने मेट्रो स्टेशन व मस्जिदें बम शेल्टर घोषित करते हुए नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की.
  • दक्षिण पार्स गैस संयंत्र पर इज़राइली ड्रोन हमला; ईरानी विदेश मंत्री ने ‘युद्ध का विस्तार’ बताकर चेतावनी दी.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजराइल के बीच जारी संघर्ष में अमेरिका की सीधी भूमिका नहीं है. यदि हम पर हमला हुआ तो पूरी ताक़त से पलटवार करेंगे.



इजराइल ने शुक्रवार को ईरान पर किया हमला

इज़राइल ने शुक्रवार को ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के प्रमुख परमाणु तथा सैन्य परिसर, विशेषकर नतांज़ संवर्धन केंद्र पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. जवाब में ईरान की आईआरजीसी ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ छेड़ते हुए इज़राइल पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन दागे, जिनमें यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोट हुए. इस तेज़ी से बढ़ते टकराव ने क्षेत्रीय ऊर्जा बाज़ार, वैश्विक कूटनीति और परमाणु वार्ताओं, सब पर विराम लगा दिया है. इज़राइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि मिसाइल हमले जारी रहे तो तेहरान जल उठेगा, जबकि ईरानी विदेश मंत्री का आरोप है कि 'इज़राइल ने रेड लाइन' पार कर परमाणु स्थलों पर हमला किया, जिसका ठोस प्रतिशोध होगा.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख