Begin typing your search...

खामेनेई की मौत के बाद ही ईरान के साथ संघर्ष होगा खत्म... नेतन्याहू के एलान से घबराए ईरानियों ने तुर्की में ली शरण-10 बड़े अपडेट्स

ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अब पूरी तरह से युद्ध में बदल चुका है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक इज़राइल आम नागरिकों पर हमला करना बंद नहीं करता, तब तक ईरान का जवाब लगातार जारी रहेगा. वहीं, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "अगर हम ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को मार दें, तो यह टकराव खत्म हो जाएगा, बढ़ेगा नहीं." पढ़ें अब तक के 10 बड़े अपडेट्स...

खामेनेई की मौत के बाद ही ईरान के साथ संघर्ष होगा खत्म... नेतन्याहू के एलान से घबराए ईरानियों ने तुर्की में ली शरण-10 बड़े अपडेट्स
X

Iran Israel conflict, Benjamin Netanyahu vs Khamenei: ईरान और इजराइल के बीच तनाव अपने पूरे चरम पर है. इजराइल ने सोमवार की रात ईरान के सरकारी टीवी चैनल की बिल्डिंग पर हमला कर दिया, जिसमें महिला एंकर को अपनी जान बचाने के लिए स्टूडियो से भागना पड़ा. इस हमले के बाद ईरानी सरकारी टेलीविजन का लाइव प्रसारण रोक दिया गया. हालांकि, बाद में इसे फिर से शुरू कर दिया गया. इस बीच इजराइल के राष्ट्रपति ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातु्ल्ला अली खामेनेई की मौत के बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष खत्म हो जाएगा.

दूसरी तरफ, इजराइली हमले से गुस्साए ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि ईरानी सेनाएं इजराइल पर तब तक हमला करेंगी, जब तक इजराइल हमला करना बंद नहीं कर देता. उन्होंने कहा कि तेल अवीव में छिपे युद्ध अपराधियों को उनके अपराधों के लिए सजा दी जाएगी. वहीं, इजराइल के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में ईरान के लोग तुर्की में शरण ले रहे हैं.

ईरान-इजराइल तनाव के अबतक के 10 बड़े अपडेट्स

  1. ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अब पूरी तरह से युद्ध में बदल चुका है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि जब तक इज़राइल आम नागरिकों पर हमला करना बंद नहीं करता, तब तक ईरान का जवाब लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा, "हमारी ताकतवर सेना दुनिया को ये दिखा रही है कि तेल अवीव के बंकरों में छिपे युद्ध अपराधी अब सजा से नहीं बचेंगे. हम इन कायरों को तब तक कुचलते रहेंगे जब तक ये हमारी जनता पर गोलीबारी बंद नहीं कर देते."
  2. इज़राइल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने कहा है कि हम ईरानी तानाशाह को हर जगह निशाना बनाएंगे. उन्होंने बताया कि इज़राइली सेना ने ईरान की सरकारी प्रचार प्रसार संस्था पर हमला किया है, जिससे तेहरान में ईरानी स्टेट टीवी का प्रसारण बाधित हो गया. इस स्ट्राइक से पहले स्थानीय लोगों को इलाका खाली कराने के निर्देश दिए गए थे.
  3. ईरान ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध करार दिया है. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई ने कहा, "लाइव प्रसारण के दौरान IRIB के दफ्तरों पर हमला एक निंदनीय और बर्बर कृत्य है. यह एक युद्ध अपराध है और UNSC को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए."
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि समय रहते बातचीत शुरू करें, वरना बहुत देर हो जाएगी. G7 सम्मेलन के दौरान भी इस विषय पर चिंता जताई गई और एक संयुक्त अपील की संभावना पर चर्चा हो रही है.
  5. ईरान और इज़रायल के बीच बढ़ते युद्ध की भयावहता के बीच, सोमवार को नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्मकारों सहित कई ईरानी बुद्धिजीवियों ने दोनों देशों से तत्काल संघर्ष विराम की अपील की. फ्रांस के अखबार ले मोंडे में प्रकाशित एक संयुक्त बयान में उन्होंने तेहरान से यूरेनियम संवर्धन को तत्काल रोकने, दोनों देशों के नागरिकों की रक्षा करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमले बंद करने की मांग की. इस अपील पर नोबेल विजेता शिरीन एबादी, नरगिस मोहम्मदी और कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के विजेता जाफर पनाही व मोहम्मद रसूलोफ जैसे प्रमुख हस्ताक्षरों ने समर्थन जताया.

  6. सबसे चौंकाने वाला बयान आया है इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से. उन्होंने कहा, "अगर हम ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को मार दें, तो यह टकराव खत्म हो जाएगा, बढ़ेगा नहीं." नेतन्याहू का दावा है कि अमेरिका ने पहले उनकी इस योजना को यह कहकर रोक दिया था कि इससे संघर्ष और ज्यादा भड़क सकता है.
  7. ईरान का कहना है कि अमेरिका सिर्फ एक फोन कॉल से इजराइल को रोक सकता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो उनका सैन्य अभियान चलता रहेगा.
  8. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने सोमवार को गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि इजरायली हमलों के बाद ईरान की नातान्ज़ परमाणु संवर्धन सुविधा के भीतर रेडियोलॉजिकल और केमिकल (रासायनिक) संदूषण की आशंका है. ग्रॉसी ने स्पष्ट किया कि हालांकि फिलहाल नातान्ज़ साइट के बाहर विकिरण का स्तर सामान्य है, लेकिन अगर यूरेनियम को सांस या भोजन के ज़रिए शरीर में ले लिया जाए, तो यह गंभीर रेडिएशन जोखिम पैदा कर सकता है.

  9. ईरान ने रविवार को इजरायली तेल रिफाइनरी पर हमला किया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  10. ईरान पर इज़रायली हमले की शुरुआत से महज 24 घंटे पहले तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को गिराने के लिए विपक्ष रणनीति बना रहा था, लेकिन अब, जब ईरान पर इज़राइल की सैन्य कार्रवाई जारी है, विपक्ष ने नेतन्याहू सरकार के साथ एकजुटता दिखाते हुए सभी राजनीतिक मतभेदों को फिलहाल स्थगित कर दिया है. इज़रायली विपक्ष के नेता लैपिड ने ईरान ऑपरेशन का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "यह राजनीति करने का सही समय नहीं है."

    वर्ल्‍ड न्‍यूज
    अगला लेख