Iran Coal Mine Explosion: कोयला खदान में भीषण विस्फोट, 51 लोगों की मौत, 20 घायल
Iran Coal Mine Explosion: पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन रिसाव के कारण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. माना जा रहा है कि खदान में 24 अन्य खनिक फंसे हुए हैं. तेल उत्पादक ईरान कई तरह के खनिजों से भी समृद्ध है.

Iran Coal Mine Explosion: ईरान के दक्षिण खोरासन प्रांत में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं. इसकी जानकारी प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जवाद क़ेनात ने दी है. विस्फोट के बाद अभी भी 24 लोग लापता हैं. तबास के पास यह दुर्घटना खदान के दो ब्लॉकों में मीथेन गैस विस्फोट के कारण हुई. खदान में खोज एवं बचाव अभियान जारी है.
ईरानी सरकारी टीवी ने बताया कि 21 सितंबर को राजधानी तेहरान से 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित तबास की खदान में मीथेन रिसाव के कारण विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि खदान के अंदर खनिक फंसे हुए हैं. विस्फोट के समय वहां लगभग 70 लोग काम कर रहे थे. सरकारी टीवी ने बताया कि घायलों को एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहे ईरान के नए सुधारवादी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आदेश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच शुरू हो गई है. यह दुर्घटना मीथेन गैस के कारण हुई है.
ईरानी खदान में पहले भी हुए हैं विस्फोट
ईरान के खनन उद्योग पर यह पहली आपदा नहीं है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पिछले साल 2024 में उत्तरी शहर दमघन में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिसका कारण मीथेन गैस ही था. 2013 में दो अलग-अलग खनन घटनाओं में 11 मज़दूर मारे गए थे. 2009 में कई घटनाओं में 20 मज़दूर मारे गए थे. मई 2021 में इसी स्थान पर खदान ढहने से दो खनिकों की मौत हो गई थी. 2017 में उत्तरी ईरान के आज़ाद शाहर शहर में हुए विस्फोट में 43 खनिक मारे गए थे, जिससे अधिकारियों के प्रति लोगों में रोष की लहर फैल गई थी. खनन क्षेत्रों में ढीले सुरक्षा मानकों और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं को अक्सर दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है.
ईरान में तेल ही नहीं खनिज का भी हैं भंडार
ईरान अपने तेल के अलावा कई तरह के खनिजों से भी समृद्ध है। ईरान हर साल लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले का इस्तेमाल करता है, लेकिन अपनी खदानों से हर साल केवल 1.8 मिलियन टन कोयला ही निकालता है. बाकी कोयला आयात किया जाता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर देश की स्टील मिलों को ईंधन देने के लिए किया जाता है.