Begin typing your search...

इजरायल के डर से सहमा मिडिल ईस्ट, दुबई के बाद इस देश ने लगाया पेजर और वॉकी-टॉकी पर बैन

Iran Bans Pagers & Walkie-Talkies: हिजबुल्लाह पर पेजर और वॉकी-टॉकी से हुए हमले ने मिडिल ईस्ट और इजरायल के दुश्मनों को हिलाकर रख दिया है. यही कारण है कि दुबई स्थित एयरलाइन एमिरेट्स के बाद ईरान ने भी विमान के केबिनों या गैर-साथी कार्गो में मोबाइल फोन को छोड़कर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण की एंट्री पर बैन लगा दिया है.

इजरायल के डर से सहमा मिडिल ईस्ट, दुबई के बाद इस देश ने लगाया पेजर और वॉकी-टॉकी पर बैन
X
Iran Bans Pagers & Walkie-Talkies
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 15 Oct 2024 4:21 PM IST

Iran Bans Pagers & Walkie-Talkies: पेजर और वॉकी-टॉकी से हिजबुल्लाह पर हुए हमले के बाद ईरान डरा हुआ है, जिसे लेकर उसने अपनी फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी को बैन कर दिया है. हिजबुल्लाह पर किए गए इस हमले का आरोप इजरायल पर लगाया गया है. हालांकि, इसे लेकर इजरायल ने कभी प्रतिक्रिया दी. ईरान ने ये कदम लेबनान में हुए घातक पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट के कुछ हफ्ते बाद ही लिया है.

न्यूज एजेंसी आईएसएनए के मुताबिक, ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता जाफर याजरलो ने बताया कि विमान के केबिनों या गैर-साथी कार्गो में मोबाइल फोन को छोड़कर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये फैसला हमलों को देखते हुए लिया गया

एयरलाइन एमिरेट्स ने भी लगाया बैन

हिजबुल्लाह समूह के सदस्यों को निशाना बनाकर पेजर और वॉकी-टॉकी से विस्फोट किया गया था, जिसमें कम से कम 39 लोग मारे गए थे. इस हमले में लगभग 3,000 लोग घायल हुए थे. इस महीने की शुरुआत में दुबई स्थित एयरलाइन एमिरेट्स ने भी अपने विमानों में पेजर और वॉकी-टॉकी पर बैन लगा दिया था.

एक साल से चल रहे युद्ध से क्षेत्रीय तनाव

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में गाजा युद्ध छिड़ने के बाद से क्षेत्र में तनाव बहुत बढ़ गया है, जिसमें लेबनान, इराक, सीरिया और यमन से ईरान समर्थित समूह भी शामिल हो गए हैं. 1 अक्टूबर को तेहरान के इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद हाल के हफ्तों में कई एयरलाइनों ने ईरान के लिए अपनी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं.

ईरान ने क्षेत्र में तेहरान समर्थित नेताओं और ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक जनरल की हत्या का बदला लेने के लिए इजरायल पर लगभग 200 मिसाइलें दागीं. इजरायल ने इसके जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दे डाली है. रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि जवाब घातक और सटीक होगा.

अगला लेख