Begin typing your search...

पाकिस्तान में इस साल सर्च किए गए ये भारतीय शब्द, फिल्मों से लेकर मुकेश अंबानी तक का नाम शामिल

गूगल ने साल 2024 की टॉप सर्च लिस्ट जारी की. जिसमें पाकिस्तान के बारे में भी कई बातें सामने आई हैं. वहां की आवाम अपने देश से ज्यादा भारत में कौन सी फिल्म आ रही है, गानें, चुनाव के नतीजे, मोबाइल समेत अन्य शब्द सर्च किए हैं. इनमें हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज के नाम भी शामिल हैं.

पाकिस्तान में इस साल सर्च किए गए ये भारतीय शब्द, फिल्मों से लेकर मुकेश अंबानी तक का नाम शामिल
X
( Image Source:  @taran_adarsh, @NewzInMemes, @BCCI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 12 Dec 2024 10:47 AM IST

Google Release Top Search List In Pakistan 2024: भारत और पाकिस्तान के संबंध में हमेशा तनाव देखने को मिलता है. पाक की आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भारत ने हमेशा सख्ती बरती है. दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते बेशक ठीक न हो, लेकिन जनता के बीच एक-दूसरे के लिए अलग ही प्यार देखने को मिलता है. पाकिस्तान में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो भारत की फिल्मों, खानपान, प्रोडक्ट संबंध अन्य चीजों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इसलिए वह अक्सर गूगल पर कुछ न कुछ भारत से जुड़ा सर्च करते रहते हैं.

गूगल ने साल 2024 की टॉप सर्च लिस्ट जारी की. जिसमें पाकिस्तान के बारे में भी कई बातें सामने आई हैं. वहां की आवाम अपने देश से ज्यादा भारत में कौन सी फिल्म आ रही है, गानें, चुनाव के नतीजे, मोबाइल समेत अन्य शब्द सर्च किए हैं. इनमें हाल फिलहाल में रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा इसमें क्रिकेट, फेमस सेलिब्रिट के नाम भी शामिल हैं.

क्रिकेट

  1. टी20 वर्ल्ड कप
  2. पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड
  3. पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश
  4. पाकिस्तान वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
  5. पाकिस्तान वर्सेस भारत
  6. IPL 2024 शेड्यूल
  7. पाकिस्तान वर्सेस अमेरिका
  8. भारत वर्सेस इंग्लैंड
  9. भारत वर्सेस दक्षिण अफ्रीका
  10. भारत वर्सेस इंग्लैंड

टॉप सर्च पीपल

  1. अब्बास अत्तार
  2. एटेल अदनान
  3. अरशद नदीम
  4. सना जावेद
  5. साजिद खान
  6. शोएब मलिक
  7. हरीम शाह
  8. मिनाहिल मलिक
  9. जोया नासिर
  10. मुकेश अंबानी

फिल्म और वेब सीरीज

  1. हीरामंडी
  2. 12वीं फेल
  3. पशु
  4. मिर्जापुर सीजन 3
  5. स्त्री 2
  6. इश्क मुर्शिद
  7. भूल भुलैया 3
  8. डंकी
  9. बिग बॉस 17
  10. कभी मैं कभी तुम

कैसे करें

  1. मतदान केंद्र की जांच कैसे करें
  2. दादी के मरने से पहले लाखों कैसे कमाएं
  3. पुरानी कार कैसे खरीदें
  4. फूलों को लंबे समय तक कैसे बनाए रखें
  5. पीसी में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करें
  6. बिना निवेश के कैसे कमाएं
  7. अपने चार साल के बच्चे को साझा करना कैसे सिखाएं?
  8. जींस से घास का दाग कैसे हटाएं
  9. घुटने की चोट के बाद फिर से व्यायाम कैसे शुरू करें
  10. विश्व कप लाइव कैसे देखें
अगला लेख