Begin typing your search...

लंदन में भारतीय छात्र ने छात्रा के टेडी बियर के साथ सेक्स और बिस्तर पर किया Masturbate, कोर्ट ने सुना दी ये सजा

ब्रिटेन के नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 18 वर्षीय भारतीय छात्र उत्कर्ष यादव ने एक छात्रा के कमरे में घुसकर उसके टेडी बियर और बिस्तर पर मास्टरबेट किया. डीएनए जांच में दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने उसे 14 महीने की सजा सुनाई जिसे दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. छात्रा सदमे में है.

लंदन में भारतीय छात्र ने छात्रा के टेडी बियर के साथ सेक्स और बिस्तर पर किया Masturbate,  कोर्ट ने सुना दी ये सजा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Jun 2025 6:46 PM IST

Udkarsh Yadav case UK: यूनाइटेड किंगडम की नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे 18 वर्षीय भारतीय छात्र उद्कर्ष यादव पर एक शर्मनाक आरोप साबित हो गया है. इस सिविल इंजीनियरिंग छात्र ने छुट्टियों के दौरान एक महिला सहपाठी के कमरे में घुसकर उसके बिस्तर और सॉफ्ट टॉयज पर अश्लील हरकतें कीं. अदालत में DNA सबूतों के आधार पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे सजा सुनाई.

जिम कार्ड से मिली ‘गलती से’ एक्सेस, फिर किया घिनौना कृत्य

यह शर्मनाक घटना पिछले साल क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान हुई, जब पीड़िता घर गई हुई थी. उसी दौरान उद्कर्ष ने जिम का ऐसा की-कार्ड इस्तेमाल किया, जिसमें एक प्रशासनिक गलती के चलते सभी कमरों की एक्सेस खुली हुई थी. इस कार्ड की मदद से वह पीड़िता के कमरे में घुस गया. वहां उसने बिस्तर और तीन जैलीकैट टेडी बियर पर हस्तमैथुन किया. जब पीड़िता जनवरी में वापस लौटी, तो उसने बिस्तर और खिलौनों पर सफेद जमी हुई संदिग्ध वस्तु देखी, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

DNA रिपोर्ट से फंसा आरोपी, कोर्ट में किया गुनाह कबूल

पुलिस द्वारा शुरू की गई जांच में जब DNA रिपोर्ट आई, तो आरोप सिद्ध हो गया. शुरुआत में यादव ने चुप्पी साधे रखी थी, लेकिन जब वैज्ञानिक साक्ष्य सामने आए तो उसने कोर्ट में स्वीकार किया कि वह "इच्छा पर काबू नहीं रख सका.

14 महीने की सजा, लेकिन अभी जेल नहीं जाना होगा

न्यायालय ने उद्कर्ष को 14 महीने की जेल की सजा सुनाई है, लेकिन इसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसका मतलब है कि यदि वह दो साल में कोई और अपराध नहीं करता, तो उसे जेल नहीं जाना होगा. साथ ही कोर्ट ने उसे 200 घंटे की सामुदायिक सेवा करने, पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेने और £117 का मुआवज़ा देने का आदेश दिया है.

यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप, वीज़ा रद्द होने का खतरा

घटना के बाद नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी ने तुरंत उसकी आवासीय व्यवस्था बदली और की-कार्ड की गलती को ठीक किया। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा, हम जैसे ही इस प्रशासनिक गलती से अवगत हुए, तुरंत इसे ठीक किया गया. अब अधिक सख्त सुरक्षा मानक लागू कर दिए गए हैं. अब यादव के यूनिवर्सिटी से निष्कासन और स्टूडेंट वीज़ा रद्द कर भारत भेजे जाने की आशंका भी जताई जा रही है.

अगला लेख