Begin typing your search...

मस्क ने कैसे विवेक रामास्वामी को लगा दिया किनारे, DOGE से क्यों दिया इस्तीफा?

39 वर्षीय विवेक रामास्वामी, जो हाल ही में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में असफल रहे थे. अब ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. अपने ट्विटर (अब एक्स) पोस्ट में उन्होंने कहा, "DOGE के निर्माण में सहायता करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे पूरा विश्वास है कि एलन और उनकी टीम सरकार को सुव्यवस्थित करने में सफल होगी.

मस्क ने कैसे विवेक रामास्वामी को लगा दिया किनारे, DOGE से क्यों दिया इस्तीफा?
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 21 Jan 2025 9:02 PM

डोनाल्ड ट्रम्प के संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ घंटों के भीतर, भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) छोड़ने की घोषणा कर दी. यह वही विभाग है जिसे राष्ट्रपति ट्रम्प ने सरकारी कार्यों को सुव्यवस्थित करने के लिए स्थापित किया था. इसके नेतृत्व के लिए विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को चुना था. इस कदम के बाद व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि रामास्वामी अब DOGE का हिस्सा नहीं होंगे.

39 वर्षीय विवेक रामास्वामी, जो हाल ही में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की दौड़ में असफल रहे थे. अब ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं. अपने ट्विटर (अब एक्स) पोस्ट में उन्होंने कहा, "DOGE के निर्माण में सहायता करना मेरे लिए सम्मान की बात थी. मुझे पूरा विश्वास है कि एलन और उनकी टीम सरकार को सुव्यवस्थित करने में सफल होगी. ओहियो में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में जल्द ही और अधिक कहूंगा.

कौन हैं विवेक रामास्वामी?

सिनसिनाटी में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मे विवेक रामास्वामी ने हार्वर्ड और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने हेज फंड और फार्मास्युटिकल रिसर्च के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की और खुद को एक कुशल उद्यमी और नेता के रूप में स्थापित किया. DOGE में उनका कार्यकाल उनकी राजनैतिक यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा था. अब उनकी निगाहें ओहियो के राजनीतिक भविष्य पर हैं.

DOGE का आया बयान

सरकारी दक्षता सलाहकार समूह (DOGE) ने रामास्वामी के योगदान की सराहना करते हुए एक बयान जारी किया. प्रवक्ता अन्ना केली ने कहा, "उन्होंने DOGE के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. लेकिन निर्वाचित पद के लिए चुनाव लड़ने के अपने इरादे के कारण, उन्हें DOGE छोड़ना पड़ा.

लड़ेंगे ओहियो के गवर्नर का चुनाव

यह भी बताया गया कि रामास्वामी ओहियो के गवर्नर पद के लिए अपनी दावेदारी की औपचारिक घोषणा करने की तैयारी में हैं. ओहियो के राजनीतिक क्षेत्र में यह एक अहम बदलाव माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान गवर्नर माइक डेविन अपने कार्यकाल की सीमा पूरी करने के बाद पद छोड़ेंगे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख