कितनी बार पाकिस्तान की इज्जत उतारेंगे मंत्री ख्वाजा आसिफ? आतंकिस्तान की पोल खोलता एक और वीडियो वायरल
ख्वाजा आसिफ ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान देते हुए माना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को क्षेत्रीय आतंकवाद की जड़ मानता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई आतंकियों के परिवार पाकिस्तान में रह रहे हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि आतंकी तत्वों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिल रही है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टेलीविज़न इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान देते हुए माना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान को क्षेत्रीय आतंकवाद की जड़ मानता है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कई आतंकियों के परिवार पाकिस्तान में रह रहे हैं, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि आतंकी तत्वों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिल रही है.
यह स्वीकारोक्ति ऐसे समय पर आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन चले संघर्ष के बाद हाल ही में युद्धविराम की घोषणा हुई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि भारत अब आतंक के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा और किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा.
पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान की गई एयरस्ट्राइक्स का जिक्र करते हुए कहा था कि 'हमने सिर्फ आतंक के ठिकानों को नहीं, बल्कि उनके हौसले भी ध्वस्त कर दिए। बहावलपुर और मुरिदके जैसे स्थान वैश्विक आतंकवाद के अड्डे बन चुके हैं. 9/11 से लेकर भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों तक, इन जगहों से किसी न किसी तरह का कनेक्शन जरूर पाया गया है.'
ख्वाजा आसिफ हाल ही में पाकिस्तान की संसद में दिए गए एक अजीबोगरीब बयान को लेकर भी चर्चा में रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने "भारतीय ड्रोन' को इसलिए नहीं रोका ताकि उनकी अपनी लोकेशन उजागर न हो जाए. इस बयान को लेकर सोशल मीडिया और पाकिस्तानी विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा और यह बयान देश की सुरक्षा रणनीति पर सवालिया निशान बन गया. यह कबूलनामा पाकिस्तान की उस सच्चाई को और उजागर करता है जिसे दुनिया लंबे समय से जानती रही है-कि पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंकी नेटवर्क न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए खतरा हैं.