Begin typing your search...

आने वाली है प्रलय! एक भविष्यवाणी ने कैसे उड़ा दी है जापान में लोगों की नींद? 2011 जैसी सुनामी का सता रहा डर

जापान इस वक्त एक अजीबोगरीब घबराहट से गुजर रहा है - दो हफ्तों में 1,000 से ज़्यादा भूकंप, एक चर्चित मंगा कॉमिक की 'प्रलय' की भविष्यवाणी और इसके चलते देश-विदेश में दहशत का माहौल. सोशल मीडिया से लेकर टूरिज़्म इंडस्ट्री तक, हर तरफ डर का साया है. सबसे ज्यादा चर्चा है 5 जुलाई 2025 की उस तारीख की, जिसे लेकर कई लोग मान रहे हैं कि जापान पर कोई महाविनाश आने वाला है.

आने वाली है प्रलय! एक भविष्यवाणी ने कैसे उड़ा दी है जापान में लोगों की नींद? 2011 जैसी सुनामी का सता रहा डर
X
( Image Source:  X )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 5 July 2025 4:34 PM IST

जापान इन दिनों सिर्फ़ धरती के कंपन से नहीं, बल्कि एक मनोवैज्ञानिक भूचाल से भी जूझ रहा है. बीते दो हफ्तों में 1,000 से ज़्यादा भूकंप झेल चुके जापानी नागरिकों की बेचैनी अब एक मंगा कॉमिक की 'भविष्यवाणी' ने और बढ़ा दी है. मशहूर जापानी कॉमिक ‘The Future I Saw’ की हालिया कड़ी में 5 जुलाई 2025 को 'प्रलय' जैसी स्थिति की आशंका जताई गई है - और इत्तेफ़ाक से उसी दौरान देश में बार-बार भूकंप भी आ रहे हैं.

यह मंगा पहले भी चर्चाओं में रह चुका है, जब इसके पहले संस्करण को 2011 के विनाशकारी सुनामी से जोड़ा गया था. अब एक बार फिर इसकी भविष्यवाणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और जापानी आम जनमानस की नींद उड़ा दी है.

सरकार और मौसम विभाग लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन सच यह है कि टोकारा द्वीपों से लेकर टोक्यो तक डर का माहौल गहराता जा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल कोई सुनामी या बड़े विनाश की आशंका नहीं है, लेकिन मन का डर अक्सर ज़मीन के कंपन से बड़ा होता है.

1,000 भूकंप लेकिन कोई सुनामी नहीं

बीते 14 दिनों में जापान की धरती 1,000 बार हिल चुकी है. ये भूकंप ज्यादातर टोकारा द्वीप समूह और दक्षिण-पश्चिम समुद्री क्षेत्र में आए हैं. जापान मौसम एजेंसी (JMA) के मुताबिक, फिलहाल किसी बड़े नुकसान या सुनामी की आशंका नहीं है, लेकिन भविष्य में और ज़ोरदार झटकों की चेतावनी दी गई है. एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी अयाताका एबिता ने कहा, “विज्ञान की वर्तमान समझ के अनुसार, भूकंप का स्थान, समय या तीव्रता सटीक रूप से पूर्वानुमानित करना बहुत मुश्किल है.”

नींद भी डरावनी लगती है...

स्थानीय लोगों के लिए ये अनुभव भयावह रहा है. टोकारा द्वीप के निवासियों का कहना है कि झटकों से पहले समुद्र से डरावनी 'गर्जना' सुनाई देती है, फिर घर कांप उठते हैं. अकुसेकीजिमा द्वीप के निवासी इसामु सकामोटो ने BBC को बताया, ''नीचे से झटका आता है, फिर घर हिलने लगता है. यह सिर चकराने जैसा अहसास है.''

मंगा और 'डूम्सडे' की भविष्यवाणी

इस पूरे डर के पीछे एक बड़ा कारण है जापान की मशहूर कॉमिक सीरीज़ ‘The Future I Saw’. इस मंगा के पहले संस्करण में कथित तौर पर 2011 के उस विनाशकारी 9.0 तीव्रता वाले भूकंप और सुनामी की ‘भविष्यवाणी’ की गई थी, जिसमें 20,000 से ज़्यादा लोगों की जान गई थी. अब मंगा की एक नई एडिशन में 5 जुलाई 2025 को विनाश की चेतावनी मानी जा रही है. हालांकि इसकी लेखिका रयो तात्सुकी ने इन बातों से इनकार किया है. उन्होंने कहा, “मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं.”

टूरिज़्म पर भी दिखा असर

जापान में अप्रैल 2025 में रिकॉर्ड 3.9 मिलियन टूरिस्ट्स आए थे, लेकिन अब पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लग रहा है. हॉन्गकॉन्ग से आने वाले पर्यटकों में 11% की गिरावट देखी गई है. कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं और लोग अपनी ट्रैवल बुकिंग्स टाल रहे हैं.

सरकार की अपील: अफवाहों पर न जाएं

जापान सरकार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. लेकिन सोशल मीडिया पर “#JapanDoomsday”, “#MangaProphecy” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. जापान, जो भूकंपों से निपटने के लिए तकनीकी रूप से दुनिया में सबसे सक्षम माना जाता है, इस बार प्राकृतिक घटनाओं से ज़्यादा मनोवैज्ञानिक तनाव में है, जहां विज्ञान चेतावनी दे रहा है, वहीं कल्पना और अफवाहों ने डर को और हवा दे दी है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख