Begin typing your search...

मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, 41 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर | VIDEO

Mexico Road Accident: ताबास्को राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि शनिवार को दक्षिणी मेक्सिको में एक दुखद बस दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए.

मेक्सिको में भीषण सड़क हादसा, 41 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत गंभीर | VIDEO
X
Mexico Road Accident
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Feb 2025 9:20 AM IST

Mexico Road Accident: मेक्सिको से एक बड़ी और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. जिसमें एक बस एक्सिडेंट में 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस पर 44 लोग सवार थे, जिनमें से बचे 3 ही हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं.

हादसे की जानकारी देते हुए ताबैस्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, 'हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को घटनास्थल पर भेज रहे हैं. आपातकालीन सेवा प्रदान की गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में 44 लोग सवार थे बस ऑपरेटर टूर्स एकोस्टा ने कहा कि घटना के वक्त वाहन में करीब 44 यात्री सवार थे.'

बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो कुछ हुआ उसके लिए बहुत खेद है और उन्होंने घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. ताबास्को के सरकारी सचिव रामिरो लोपेज़ ने घोषणा की कि अधिकारी पीड़ितों की संख्या और उनकी पहचान के बारे में बाद में विस्तृत जानकारी देंगे. मामले की जांच चल रही है.

ब्राज़ील में बस और ट्रक के बीच टक्कर में 38 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के राज्य मिनास गेरैस में शनिवार तड़के एक यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचे मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि 13 अन्य लोगों को टेओफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया है. बस कथित तौर पर साओ पाउलो से रवाना हुई थी और उसमें 45 यात्री सवार थे.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख