Begin typing your search...

'हिंदुओं वापस जाओ...' कैलिफोर्निया में मंदिर पर हमला, लिखे गए भारत विरोधी नारे

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए. हमलावरों ने ‘हिंदुओं वापस जाओ’ जैसे भड़काऊ संदेश लिखे, जिससे प्रवासी भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि हिंदू संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

हिंदुओं वापस जाओ... कैलिफोर्निया में मंदिर पर हमला, लिखे गए भारत विरोधी नारे
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 March 2025 10:36 AM IST

अमेरिका में हिंदू समुदाय और भारत विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी के बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है. कैलिफोर्निया के चीनो हिल्स स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को 9 मार्च 2025 को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया. यह घटना अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हाल ही में हुए हमलों की कड़ी में दूसरी बड़ी घटना मानी जा रही है, जिससे समुदाय में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है.

हमलावरों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक संदेश लिखे. इसके अलावा, मंदिर परिसर को अपवित्र करने की भी कोशिश की गई. इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

BAPS के पब्लिक अफेयर्स विभाग ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह हिंदू समुदाय के प्रति घृणा का एक और उदाहरण है. संगठन ने स्पष्ट किया कि वे इस तरह की नफरत को अपने समुदाय में पैर पसारने नहीं देंगे और इस तरह के कृत्यों का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया जाएगा.

BAPS ने क्या कहा?

BAPS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "हम चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के नागरिकों के साथ मिलकर नफरत के खिलाफ खड़े रहेंगे. हमारी आस्था और आपसी भाईचारा यह सुनिश्चित करेगा कि समाज में शांति और करुणा बनी रहे." हालांकि, स्थानीय पुलिस विभाग की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन हिंदू संगठनों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

हिंदू धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमले

अमेरिका में पिछले कुछ वर्षों में हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमले बढ़े हैं, जिससे भारतीय मूल के नागरिकों में चिंता गहरा गई है. इस तरह की घटनाओं के बावजूद, हिंदू संगठन और समुदाय एकजुट होकर सहिष्णुता और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि नफरत की ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

अगला लेख