Begin typing your search...

हाई स्पीड बाइक की टक्कर! कार की छत पर पहुंचा बाइकर और फिर जो हुआ...; देखे VIDEO

Melbourne bike Accident: हाई स्पीड अक्सर एक भारी एक्सिडेंट की ओर लो जाता है. ऐसे में कई घटनाएं देखने को मिलती है. मेलबर्न में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली, जिसमें कार से टकराने के बाद अपनी बाइक से उछलकर एक बाइकर कार के ऊपर गिर जाता है.

हाई स्पीड बाइक की टक्कर! कार की छत पर पहुंचा बाइकर और फिर जो हुआ...; देखे VIDEO
X
Melbourne bike Accident
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 13 Nov 2024 4:34 PM IST

Melbourne bike Accident: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की सड़क पर एक ऐसा एक्सिडेंट हुआ, जिसे देख सभी की आंखे खुली रह गई. हाई स्पीड से टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल सवार उड़ता हुआ कार की छत पर पहुंच गया. ये घटना कार के डैशकैम पर कैद हुई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना में बाइक सवार ट्रैफिक को चीरता हुआ आगे बढ़ता हुआ एक काले रंग की एसयूवी से टकराता हुआ दिखाई देता है. ये सब कार के अचानक लेन बदलने से हुआ. बाइकर कार से टकराने के बाद कार की छत पर जा गिरा.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह कुछ देर के लिए एसयूवी के ऊपर ही बैठा रहा. हालांकि, टक्कर से ठीक पहले सिल्वर रंग की कार ने लेन बदलने का इंडिकेशन दिया था, लेकिन बाइक की स्पीड होने के कारण वह रुक नहीं सका और टकरा गया.

बाइकर को थी हाई स्पीड की आदत

टक्कर के बाद ट्रैफिक धीमा हो गया और ड्राइवर ने गाड़ी को किनारे कर दिया. इसके बाद बाइकर नीचे आया. इसके बाद चिल्लाने और इशारे करने लगा, जो कि फ्रीवे के किनारे खड़ा था. वह एक्सिडेंट के सदमे से उबर रहा था.

7 न्यूज़ के मुताबिक, टक्कर से पहले 8 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार ने एल्टोना के पास प्रिंसेस फ़्रीवे पर भारी ट्रैफिक के बीच से तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई. विक्टोरिया पुलिस ने पुष्टि की कि घटना की सूचना अधिकारियों को नहीं दी गई है.

लापरवाह ड्राइविंग की घटनाएं

अक्सर अपने खतरनाक स्वभाव के कारण ध्यान आकर्षित करती हैं. कुछ महीने पहले ऐसे ही एक मामले में प्रभावशाली व्यक्ति रजत दलाल शामिल थे, जो वर्तमान में बिग बॉस 18 में भाग ले रहे हैं. हरियाणा के एक वायरल वीडियो में उन्हें 140 किमी/घंटा की गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया था. फिर उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे बाइक सवार गिर गया.

अगला लेख