Begin typing your search...

हिजबुल्लाह का 'ऑपरेशनल अपार्टमेंट' तबाह, इजरायली एयर स्ट्राइक से हिला बेरूत, देखिए तबाही का एक और VIDEO

Israel-Hezbollah war: इजरायल ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं. इस एयर स्ट्राइक में 40 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. इन हमलों में हिज़्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिसमें ऑपरेशनल अपार्टमेंट और हथियारों का जखीरा शामिल हैं.

हिजबुल्लाह का ऑपरेशनल अपार्टमेंट तबाह, इजरायली एयर स्ट्राइक से हिला बेरूत, देखिए तबाही का एक और VIDEO
X
Israel-Hezbollah war
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 10 Nov 2024 1:03 PM

Israel-Hezbollah war: युद्ध विराम की बातचीत और हमास-हिजबुल्लाह की ओर से बंधक डील ठुकराए जाने के बाद इजरायल ने एक बार फिर से अपना गेम ऑन कर दिया है. शनिवार को लेबनान पर इजरायल के एयर स्ट्राइक में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. इजरायली वायु सेना ने ये हमला हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचों पर निशाना बनाते हुए किया.

बेरूत और आसपास के इलाकों में किए गए हमलों में इजरायली बलों ने हिजबुल्लाह के 'ऑपरेशनल अपार्टमेंट' और हथियारों के जखीरे को निशाना बनाया है. इजरायली सेना ने एक्स पर हमले का वीडियो भी शेयर किया है और इसे लेकर जानकारी दी है. IDF ने बताया- 'लेबनान के अलग-अलग इलाकों में 100 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए. बयान में कहा गया, 'आतंकवादी, हथियारों के जखीरे और 'ऑपरेशनल अपार्टमेंट' समेत इजरायली वायु सेना ने बालबेक और टायर क्षेत्रों में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया.'

हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 40 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें हिजबुल्लाह और उसके सहयोगी अमल के सात चिकित्सक शामिल हैं. इसमें कई बचाव प्रयास के दौरान पास के शहरों में मारे गए. शुक्रवार की रात टायर शहर में इजरायली हमलों के कारण दो बच्चों सहित सात और मौतें हुईं. लेबनानी अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, टायर के पास मलबे से बरामद शवों के अंगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.

एक नए आयाम पर संघर्ष

इजरायल और हिज्बुल्लाह के संघर्ष के एक नए मोड़ पर पहुंच गया है. यह हिजबुल्लाह गाजा में हमास के समर्थन के बाद शुरू हुआ, जो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकवादियों के हमले के बाद से इजरायल के साथ संघर्ष में लगा हुआ है.

हिजबुल्लाह ने तब से उत्तरी इज़राइल पर लगभग हर रोज हमले किए हैं, झंडा जलाने पर विवाद इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में लेबनानी झंडा जलाने वाले कई सैनिकों की हरकतों की निंदा की, जहां वे वर्तमान में हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष में लगे हुए हैं. सैन्य प्रवक्ता अविचाय एड्राई ने कहा कि झंडा जलाने की हरकत आदेशों का उल्लंघन है और रक्षा बलों के मूल्यों के साथ असंगत है. उन्होंने कहा कि इजरायल का पहला टारगेट हिजबुल्लाह है.

अगला लेख