ओवल ऑफिस में जेलेंस्की और ट्रंप के बीच तीखी बहस, US राष्ट्रपति बोले- डील करो या घर जाओ; VIDEO
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की इस दौरान यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अहम चर्चा हुई. बातचीत की शुरुआत में जेलेंस्की ने ट्रंप से आग्रह किया कि युद्धविराम के दौरान रूस के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की इस दौरान यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर अहम चर्चा हुई. बातचीत की शुरुआत में जेलेंस्की ने ट्रंप से आग्रह किया कि युद्धविराम के दौरान रूस के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
उन्होंने इशारों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'हमारे इलाके का हत्यारा' करार दिया. हालांकि, वार्ता के दौरान ट्रंप ने साफ कर दिया कि युद्धविराम के लिए यूक्रेन को समझौता करना ही पड़ेगा. उन्होंने संकेत दिया कि शांति स्थापित करने के लिए यूक्रेन को कुछ रियायतें देनी पड़ सकती हैं.
टंप ने कहा कि अगर मैं उन दोनों (रूस और यूक्रेन) के साथ खुद को नहीं जोड़ता तो आप कभी भी सौदा नहीं कर पाते.उन्होंने आगे कहा, 'मैं पुतिन के साथ जुड़ा हुआ नहीं हूं, मैं किसी के साथ जुड़ा नहीं हूं. मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ जुड़ा हुआ हूं. ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की को पुतिन से “बहुत नफरत” है, इससे पहले उन्होंने कहा: “दूसरा पक्ष” भी उनसे “बिल्कुल प्यार” नहीं करता. उन्होंने कहा, “आप चाहते हैं कि मैं सख्त रहूं, मैं किसी भी इंसान से ज्यादा सख्त हो सकता हूं जिसे आपने कभी देखा हो… लेकिन आप इस तरह से कभी सौदा नहीं कर पाएंगे.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि, 'अगर मैंने खुद को उन दोनों के साथ गठबंधन नहीं किया, तो आप कभी भी कोई समझौता नहीं करेंगे. मैं पुतिन के साथ गठबंधन नहीं कर रहा हूं. मैं किसी के साथ गठबंधन नहीं कर रहा हूं, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ गठबंधन कर रहा हूं और दुनिया की भलाई के लिए. पुतिन के लिए उनके (यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की) मन में जो नफरत है, उस तरह की नफरत के साथ समझौता करना मेरे लिए बहुत कठिन है. अगर आप चाहते हैं कि मैं सख्त हो जाऊं, तो मैं हो सकता हूं आपने आज तक जितने भी इंसान देखे हैं, उनसे कहीं अधिक कठोर.'
जेलेंस्की ने किया युद्धविराम का विरोध
हालांकि जेलेंस्की ने युद्धविराम का विरोध किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई समझौता नहीं करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई. कीव पोस्ट के अनुसार जेलेंस्की ने ट्रंप युद्ध विराम का विरोध किया और कहा कि हमें सिर्फ युद्ध विराम की जरूरत नहीं है। हमने पहले भी ऐसा किया है. पुतिन ने 25 बार इसका उल्लंघन किया है, जिसमें आपके राष्ट्रपति काल के दौरान भी ये हुआ.
मेरी वजह से सलामत हो जेलेस्की: ट्रंप
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहुत ही तीखी बहस हुई. जेलेंस्की ने वेंस से यूक्रेन आने को कहा और वेंस ने उन पर प्रचार यात्रा करने का आरोप लगाया. ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, "अभी आपके पास कार्ड नहीं हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. वहीं ट्रंप ने आगे कहा कि आप तय नहीं करेंगे की हम क्या करेंगे. इसके बाद ट्रंप ने कहा आज से आपके बुरे दिन शुरू तो वहीं आगे कहा कि हमारी वजह से सही सलामत हो.