Begin typing your search...

पार्किंग में कार के अंदर कर रहा था सेक्स, पहुंचा जेल; जज ने कहा- जाओ इस बार लेकिन अगली बार सीधा...

उत्तरी बेलफास्ट के 38 वर्षीय एड्रियन मैथ्यू रीड को एक सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करते पकड़े जाने के मामले में चार महीने की सजा सुनाई गई, जिसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया. घटना अगस्त 2024 में एक व्यस्त रिटेल पार्क में घटी, जब राहगीरों और बच्चों की मौजूदगी में रीड और उसकी साथी अश्लील हरकत करते दिखे.

पार्किंग में कार के अंदर कर रहा था सेक्स, पहुंचा जेल; जज ने कहा- जाओ इस बार लेकिन अगली बार सीधा...
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 May 2025 11:04 PM IST

एक रिटेल पार्क में दिनदहाड़े हुई शर्मनाक घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया, जब एक व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करते रंगे हाथों पकड़ा गया. राहगीरों और बच्चों की मौजूदगी में हुए इस कृत्य के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. आरोपी को चार महीने की सजा सुनाई गई, जिसे सामाजिक और पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. जिसके बाद कोर्ट ने हैरान कर देने वाला फैसला सुनाया है आइए मामले को समझते हैं.

बेलफास्ट के एक बेहद चौंकाने वाले मामले में, एक शख्स को सार्वजनिक स्थल पर अश्लील हरकत करते पकड़े जाने के बावजूद जेल जाने से राहत मिल गई. मामला उत्तरी बेलफास्ट के ओल्डपार्क एवेन्यू निवासी 38 वर्षीय एड्रियन मैथ्यू रीड का है, जिसे अदालत ने चार महीने की सजा सुनाई, लेकिन इस सजा को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया. रीड पर सार्वजनिक शालीनता भंग करने का आरोप था. इसी मामले में शामिल उसकी महिला साथी पर भी वही आरोप थे, लेकिन उसकी हाल ही में मौत हो जाने के कारण उस पर से मामला खत्म कर दिया गया.

समझें पूरा मामला

डेली स्टार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 3 अगस्त 2024 की सुबह करीब 11 बजे की है, जब सिटीसाइड रिटेल पार्क में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और एक साल के बच्चे के साथ गाड़ी पार्क कर रहा था. तभी उसने देखा कि रीड दीवार पर बैठा है और उसकी साथी महिला उसके साथ आपत्तिजनक हरकत कर रही है. इस दौरान वहीं पास में एक अन्य व्यक्ति भी बेहोश पड़ा हुआ था. यह नजारा देखकर ड्राइवर ने तुरंत रीड को टोका और उसे यह सब बंद करने को कहा. चूंकि उस वक्त कार पार्किंग में और भी लोग मौजूद थे, जिनमें बच्चे भी थे, इसलिए मामला गंभीर हो गया.

रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद क्या बोले कपल

रीड ने शुरुआत में माफी मांगने जैसा बर्ताव किया लेकिन तुरंत ही आक्रामक हो गया. उसने ड्राइवर से उलझते हुए कहा, 'तुम्हें क्या लगता है, तुम किससे बात कर रहे हो?' इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और रीड व उसकी साथी को हिरासत में ले लिया. पुलिस पूछताछ में रीड ने स्वीकार किया कि उसे उस दिन की घटना की याद नहीं है क्योंकि उसने काफी शराब पी रखी थी. उसने दावा किया कि ऐसा व्यवहार उसके स्वभाव का हिस्सा नहीं है.

कोर्ट ने क्यों किया रिहा?

मार्च 2025 में बेलफास्ट क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान रीड ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसके वकील मार्क फैरेल ने बताया कि रीड नशे के कारण कुछ भी याद नहीं रख पा रहा था और उसने अपने दो बीमार चाचाओं की देखभाल की जिम्मेदारी भी निभाई है. वकील ने यह भी कहा कि रीड ने अपने जीवन में सुधार लाने की कोशिश की है और शराब पीने की आदत को काफी हद तक छोड़ दिया है.

जज गिलपिन ने सजा सुनाते वक्त माना कि घटना कई मायनों में गंभीर थी क्योंकि यह एक भीड़-भाड़ वाले स्थान पर दिन के समय घटी, जहां बच्चे भी मौजूद थे. हालांकि, कोई ठोस सबूत नहीं था कि किसी बच्चे ने प्रत्यक्ष रूप से यह दृश्य देखा. जज ने कहा कि रीड की कठिन पारिवारिक परिस्थितियों, जैसे बचपन के आघात और बहन की मृत्यु के बाद बिगड़ी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे जेल भेजना उचित नहीं होगा. लिहाजा चार महीने की सजा सुनाकर उसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया.

crime
अगला लेख