Begin typing your search...

'अब बस हो गया, इजरायल पर...', आखिर हमास क्यों कर रहा है डोनाल्ड ट्रम्प की मिन्नत?

Israel Hamas War: हमास अब इजरायल से युद्ध में अपना और नुकसान नहीं झेलना चाहता है. इस बीच कतर ने घोषणा की है कि वह गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता में मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका से पीछे हट रहा है, जो एक साल से अधिक समय से चल रहा है.

अब बस हो गया, इजरायल पर..., आखिर हमास क्यों कर रहा है डोनाल्ड ट्रम्प की मिन्नत?
X
Israel Hamas War
( Image Source:  ANI, Canva )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 16 Nov 2024 10:29 AM IST

Israel Hamas War: पिछले एक साल से चल रहे युद्ध को लेकर हमास अब इसे थामना चाहता है. हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि समूह गाजा में युद्ध विराम के लिए तैयार है और उन्होंने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आग्रह किया कि वह इजरायल पर दबाव डालें. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि इजरायल, फिलिस्तीनी क्षेत्र पर बमबारी जारी रखे हुए है.

दोहा स्थित हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नईम ने बताया कि यदि युद्ध विराम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाता है और शर्त यह है कि इजरायल उसका सम्मान करे तो हमास गाजा पट्टी में युद्ध विराम के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा, 'हम अमेरिकी प्रशासन और ट्रम्प से आग्रह करते हैं कि वे इजरायल सरकार पर आक्रमण समाप्त करने के लिए दबाव डालें.'

हमास को है ट्रम्प से उम्मीद

हमास ने कहा, 'हम अमेरिकी प्रशासन और ट्रम्प से आग्रह करते हैं कि वे इजरायल सरकार पर आक्रमण समाप्त करने के लिए दबाव डालें.' हमास का ये बयान तब आया है, जब शनिवार को कतर ने घोषणा की थी कि वह गाजा युद्ध में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए अप्रत्यक्ष वार्ता में मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका अपनी भूमिका से पीछे हट रहा है, जो एक साल से अधिक समय से चल रहा है.

दोहा के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने एक बयान में कहा, 'कतर इन प्रयासों को फिर शुरू करेगा... जब दोनों पक्ष अपनी इच्छा और गंभीरता दिखाएंगे.' हमास की ओर से शुक्रवार को यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब इजरायल ने गाजा पर हमले जारी रखे हैं और शहर डेर अल-बलाह के निवासी रात भर के हमलों के बाद नष्ट हुए अपने घरों के मलबे में तलाश कर रहे हैं.

हमले में मारे गए लोग

इजरायली आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से हुई, जिसमें 1,206 लोगों की मौत हुई, जिनमें से अधिकांश नागरिक थे. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल के जवाबी अभियान में गाजा में 43,764 लोग मारे गए हैं.

हमले के दौरान आतंकवादियों ने 251 बंधकों का अपहरण भी कर लिया, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं

अगला लेख